जनपद श्रावस्ती के 3,50,000 असंगठित कर्मकार भरण पोषण भत्ता से हुये लाभान्वित।
श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश के सभी असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड, उ0प्र0 भवन एवं अन्य संन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत असंगठित 03 करोड़ 81 लाख कामगारों एवं निर्माण श्रमिकों को आपदा राहत सहायता के अन्तर्गत भरण-पोषण भत्ता वितरण किए जाने की योजना के प्रथम चरण में लगभग 1.50 करोड़ कामगारों को भरण-पोषण भत्ता/हितलाभ की रु0 500 प्रतिमाह की दर से 02 माह की धनराशि का ऑनलाइन हस्तांतरण मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किया गया।
जनपद के 3,50,000 असंगठित कर्मकारों भरण पोषण भत्ता से लाभान्वित कराये गये। जनपद श्रावस्ती के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मा0 विधायक रामफेरन पाण्डेय, जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कलेक्ट्रेट मे आयोजित कार्यक्रम में मातृत्तव एवं शिशु हितलाभ सहायता, कन्या विवाह, निर्माण कामगार मृत्यु, विकलांगता एवं अक्षमता पेंशन सहायता योजना सहित श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी । कार्यक्रम का संचालन श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में 200 पंजीकृत कर्मकारों द्वारा भाग लिया गया।
इसके साथ ही कार्यक्रम के वृहद प्रचार-प्रसार हेतु सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लाइव प्रसारण भी किया गया।
इस अवसर पर मा0 विधायक ने कहा कि सरकार सबका साथ-सबका विकास के तर्ज पर काम कर पात्रता के आधार पर लोगों को लाभान्वित कर रही है। देश के मा0 प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा समाज में खड़े आखिरी पंक्ति के व्यक्तियों तक जन कल्याणकारी योजनओं से उन्हें लाभान्वित करने के लिए तमाम योजनाओं का संचालन कर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कहा कि देश एवं प्रदेश की सरकार जन जन के उत्थान के लिए तमाम योजनाएं चला रही है। उन योजनाओं को धरातल पर उतारकर बिना भेदभाव के पात्रता के आधार पर सभी को लाभान्वित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी दिनेश विश्वकर्मा, सद्भावना के अध्यक्ष योगेन्द्र मणि त्रिपाठी विनय कुमार तिवारी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।