24 November, 2024 (Sunday)

प्रशिक्षु प्रशासनिक अधिकारियेां का 30 सदस्यीय दल जिले के भ्रमण पर।

श्रावस्ती। आफीसर्स ट्रेनिंग का 30 सदस्यीय दल जो कि लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (लबसना) मंसूरी से जनपद में जनपद में पहंुचें है, जो 27 दिसम्बर, 2021 से 05 जनवरी, 2022 तक जिले में रहकर विकास योजनाओं की जानकारी लेंगे तथा अध्ययन करेंगे। उक्त 30 सदस्यीय दलों की परिचय बैठक जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने जिले में पहंुचे सभी ट्रेनी प्रशासनिक अधिकारियों से परिचय लिया तथा उन्हें जिले के इतिहास के बारे में पूरी जानकारी दी। जिले में आये यह ट्रेनी प्रशासनिक दल में आई0ए0एस0, आई0पी0एस0, आई0एफ0एस0 एवं आई0आर0एस0 के 30 सदस्यीय टीम है, जो जिले में स्थित विकास खण्ड इकौना के अन्तर्गत जयचन्द्रपुर कटघरा, विकास खण्ड गिलौला के अन्तर्गत दंदौली बन्तवारा, भिखारीपुर मसढ़ी, विकास खण्ड सिरसिया के अन्तर्गत लालपुर कुशमाहा एवं मोतीपुर कला के गांव में जाकर विकास योजनाओं की जानकारी लेंगे तथा अध्ययन करेंगे    उक्त अवसर पर जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, आशुलिपिक चन्द्रमौली श्रीवास्तव, आशुलिपिक एस0पी0 सिंह एवं डी0पी0एम0 डा0 राजकुमार त्रिपाठी सहित प्रशिक्षु अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *