23 November, 2024 (Saturday)

गरीब कल्याण मेले का किया गया आयोजन मेले का उद्देश्य, गरीब, आमजन तक पहुंचे कल्याणकारी योजनाओं का लाभ

श्रावस्ती। शासन के मंशानुसार गरीब कल्याण मेले का किया गया आयोजन। जिलाधिकारी  टीके शिबु एवं मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह के कुशल दिशानिर्देशन में जनपद के सभी ब्लाक मुख्यालयों पर गरीब कल्याण मेले का भब्य आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं से गरीब,आम ग्रामीण जुड़े तथा योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। जिसमे ब्लाक मुख्यालय जमुनहा में आयोजित गरीब कल्याण मेले के मुख्य अतिथि  महेश मिश्रा ओम के द्वारा मेले का शुभारंभ किया गया, वहीं ब्लाक मुख्यालय  सिरसिया के प्रांगण में आयोजित मेले के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उमासिंह के द्वारा आयोजित मेले का शुभारंभ किया गया। ब्लाक मुख्यालय इकौना में आयोजित मेले की मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख श्रीमती मिथलेश पांडेय के द्वारा शुभारंभ किया गया। ब्लाक मुख्यालय  गिलौला में आयोजित गरीब कल्याण मेले के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक रामफेरन पांडेय के द्वारा मेले का शुभारंभ किया गया। मेले में सरकार द्वारा संचालित तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए थे। उक्त मेले में मिशन किसान कल्याण विभाग, आंगनबाड़ी, भारत गैस, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन विभाग, प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण, ब्लाक मिशन प्रबंधन इकाई, उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विभाग, समाज कल्याण विभाग, प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत खाद्य एवं रसद विभाग, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग,
 स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण
 राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन विभाग
आयुष होमियो पैथी विभाग, इंडियन बैंक, महागंगा स्वयं सहायता समूह द्वारा हस्त निर्मित लौह सामाग्री, राधा स्वयं सहायता समूह द्वारा खोया पनीर, घी आदि का स्टाल लगाकर लोगों को जानकारी दी गई। ब्लाक मुख्यालय जमुनहा के प्रांगण में आयोजित मेले का मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने भ्रमण कर लगाए गए स्टालों की जानकारी प्राप्त की। तत्तपश्चात मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा प्रधान मंत्री आवास लाभार्थी रंगीलाल पुत्र बेचन निवासी शिगढकला विकास खण्ड जमुनहा को 50 हजार रु0 का चेक स्वीकृत पत्र वितरित किया। मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभार्थी नकीमुन पत्नी कादिर अली निवासी झिरझिरवा, फूलकली पत्नी ओमकार निवासी ददोरा, राधादेवी पत्नी रामचन्द्र निवासी गौसपुर, मीना देवी पत्नी भूसी निवासी ददौरा, चंपा पत्नी विश्वनाथ निवासी ददौरा, जरीना पत्नी मेराज निवासी झिरझिरवा, फात्मा पत्नी चाँदली निवासी ददौरा, कलीम पत्नी जुगई निवासी ददौरा, दिलबहार पुत्र लाले खां निवासी महदेवा सलारपुर, गीतादेवी पत्नी राजमन निवासी सतरही, फात्मा पत्नी वजीर अली निवासी कुंडा,  कमरूल पत्नी मुलायम निवास कुंडा, उक्त 12 महिलाओं को आवास की चाभी सौंपी गयी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा किसान भाइयों को कृषि विभाग द्वारा अनुदानित तोरी बीज की थैली वितरित की गयी।  इस दौरान मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष महेश मिश्रा ओम ने कहा कि मेले का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री जी की मंशा थी कि मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गए स्टालों का लाभ आम जनतक पहुंचे तथा सरकार द्वारा संचालित तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा सके जिससे आखिरी पायदान पर खड़े गरीब, आम ब्यक्ति भी जनकल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित हो सकें। मुख्य अतिथि के द्वारा बाल विकास परियोजना के तहत 05 महिलाओं की गोद भराई तथा 05 बच्चों को अन्न प्राशन कराया गया। इस अवसर पर एसडीएम जमुनहा प्रमेन्द्र कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी शिशिर वर्मा, ब्लाक मुख्यालय में आयोजित मेले के नोडल खण्ड विकास अधिकारी जितेन्द्रनाथ दूबे, तहसीलदार जमुनहा नरायन सिंह, एडीओ पंचायत जमुनहा मकन्दनाथ वर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील, नरेंद्र कुमार, मनीष मौर्य, नानबाबू यादव, रामकिशोर, एपीओ जमुनहा सहित तमाम ग्राम पंचायत अधिकारी, रोहित श्रीवास्तव,  एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रही।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *