जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने जिला स्तरीय फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का हरी झण्डी दिखाकर किया शुभारम्भ।
श्रावस्ती। आजादी की 75वीं वर्षगांठ एवं आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर जिलाधिकारी टी0के0 शिबु एवं मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने ईदगाह तिराहा भिनगा से नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित जिला स्तरीय फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। जिसमें बच्चों, युवाओं और आम जनमानस को फिट रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने सभी को शपथ दिलाई और सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया। सभी युवाओं ने हाथ में देश की आन बान शान राष्ट्रीय तिरंगे को हाथ में लेकर 3.5 किलोमीटर की दौड़ लगाई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आगाज किया गया है, जो हर क्षेत्र में हर किसी को स्वास्थ्य के लिए फिट रहना आवश्यक है। जिसे अपनी दैनिक दिनचर्या में सम्मिलित करना होगा व्यक्ति स्वस्थ रहेगा तो उसका मस्तिष्क स्वैच्छिक रहेगा स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। जैसा कि हम सब बहुत समय से पढ़ते आ रहे हैं और सुनते आ रहे हैं। इसलिए सभी ने इस फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, और आगे भी हर किसी को जागरूक करने के लिए जनपद में यह कार्यक्रम निरंतर संचालित रहेगा। उन्होने बताया कि यह आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में लोगों को फिटनेस संबंधी कार्यकलापों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय कैराती, जिला महामंत्रि दिवाकर शुक्ला, जिला क्रीडाधिकारी शिव कुमार यादव, जिला युवा अधिकारी कोमल, अनिल कुमार सहित नेहरू युवा केंद्र की समस्त टीम उपस्थित रही।