सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता से हो निस्तारण-जिलाधिकारी
श्रावस्ती। शासन के मंशा के अनुरूप सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस में आये हर फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना जाए और समय सीमा के अन्तर्गत उनका निराकरण भी सुनिश्चित किया जाए ताकि फरियादियों को इधर-उधर अपनी समस्याओं को लेकर भटकना न पड़े। शिकायतों के निस्तारण के गुणवत्ता की जॉच की जायेगी। यदि निस्तारण में फर्जी वाड़ा मिला तो निश्चित ही निस्तारण करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
उक्त विचार तहसील जमुनहा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करने के दौरान जिलाधिकारी टी0के0 शिबु ने व्यक्त किया। समाधान दिवस/तहसील दिवस में एवं जनता दर्शन में आयी आई0जी0आर0एस0 शिकायतों को गम्भीरता से सम्बन्धित विभागीय अधिकारी समय सीमा के अर्न्तगत उनका निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण ढंग से किया जाए। जिलाधिकारी ने पुलिस व राजस्व व अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण मौके पर जाकर किया जाए। राजस्व निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्रो में टीम बनाकर प्राप्त शिकायतो का निस्तारण पुलिस के सहयोग से करें और इसमें कोई लापरवाही न बरती जाए। उन्होने सभी लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिया कि सरकारी जमीनों में किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न होने पाये इसका ध्यान रखा जाय, यदि किसी भी क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण की शिकायत मिली तो सम्बन्धित क्षेत्र के लेखपाल/राजस्व निरीक्षक के विरूद्ध कार्यवायी सुनिश्चित की जायेगी।
जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस में फरियादियों की समस्याओं गम्भीरता से सुनकर उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि महिलाओं की जनशिकायतों को गम्भीरता से सुने तथा उनका गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण भी सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के अन्य तहसीलों में भी सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें सभी उपजिलाधिकारी उपस्थित रहे।
सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस जमुनहा में कुल 47 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें से मौके पर ही 04 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को उपलब्ध कराया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस इकौना में 131 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर ही 03 शिकायतों का निस्तारण किया गया। तहसील भिनगा में कुल 91 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर ही 02 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस जमुनहा में उपजिलाधिकारी प्रवेन्द्र कुमार, तहसीलदार नारायण सिंह, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 रविन्द्र कुमार चतुर्वेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, जिला पूर्ति अधिकारी दीपक कुमार वार्ष्णेय, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग एस0के0 हरित, अधिशासी अभियंता बाढ विनोद कुमार गुप्ता़, जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा सिंह, सहित राजस्व निरीक्षक, लेखपाल एवं फरियादीगण उपस्थित रहे।