01 November, 2024 (Friday)

कृषि सम्बन्धी योजनाओं के प्रचार रथ को जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना।

श्रावस्ती। नीति आयोग के आकांक्षी जिला श्रावस्ती में आईटीसी मिशन सुनहराकल, ग्रामीण डेवलेपमेंट सर्विसेज तथा कृषि विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण कृषि सम्बन्धी योजनाओं का प्रचार प्रसार हेतु योजना प्रचार प्रसार रथ को जिलाधिकारी टी0के0 शिबु ने कलेक्ट्रेट परिसर में हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होने बताया कि इस जनरथ के माध्यम से जिले के किसानों को स्कीम से जोड़ने के लिए मुख्य प्रयास रहेगा, तथा मुख्य फसल धान गेहूं और मसूर की लागत को कम करने तथा उत्पादन को बढाने हेतु आडियो व वीडियो के माध्यम से सम्पूर्ण पैकेज ऑफ प्रैक्टिस दिखाई जा रही है। जिसे किसान देखकर, सुनकर कम लागत वाल विधि जैसे जीरो टिलेज व धान की सीधी बुआई विधि अपना सके। फल उद्यान व सूक्ष्म सिंचाई विधि को बढ़ावा देने हेतु तथा पशुपालन प्रबंधन कैसे किया जाये, आदि जानकारी प्रचार प्रसार रथ के माध्यम से दी जा रही है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र, उप निदेशक कृषि कमल कटियार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 जयइन्द्र सिंह, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार चौधरी, परियोजना समन्वयक अशोक कुमार सिंह, के0वी0के0 वैज्ञानिक व आईटीसी मिशन सुनहराकल के कार्यकर्ता व सहयोगीगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *