25 November, 2024 (Monday)

शासन द्वारा नामित प्रेक्षक,जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पी0ई0टी परीक्षा केन्द्रों का किया भ्रमण

श्रावस्ती। प्रदेश शासन द्वारा प्राम्भिक अर्हता परीक्षा ¼UPPET½   को निष्पक्ष ,शांतिपूर्ण ,नकल विहीन एवं  सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने नामित माननीय प्रेक्षक /विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा  उत्तर प्रदेश श्री देवेन्द्र कुमार सिंह कुशवाहा,  जिलाधिकारी टी0 के0 शिबु,पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया ।तथा परीक्षा को सम्पन्न कराने में तैनात किए गए  जोनल ,सेक्टर , फ्लाइंग  स्कॉवड ,एवं केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश दिया। माननीय प्रेक्षक ने क्रमशः विकास खण्ड इकौना के अन्तर्गत परीक्षा केंद्र क्रमशः जगतजीत इण्टर कालेज इकौना,स्वामी विवेकानंद इण्टर कालेज इकौना , विकास खण्ड हरिहरपुर रानी के अन्तर्गत राहुल स्मारक इण्टर कालेज  सेमरी चकपिहानी सहित जिले अन्य कई परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण कर जायजा लिया तथा सुचितापूर्ण ढंग से नकल विहीन परीक्षा  कराने हेतु व्यवस्था में लगे जोनल / सेक्टर/फ्लाइंग स्कॉयड टीमो  एवं केन्द्र व्यवस्थापक को निर्देश दिया।
वही जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने विकास खण्ड हरिहर पुररानी के अंतर्गत  क्रमशः  अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज  भिनगा ,जनता इण्टर कालेज  पटना खरगौरा,बलदेव प्रसाद नागरिक इण्टर कालेज  अमवा ,राहुल स्मारक इण्टर कालेज सेमरी चकपिहानी सहित आदि कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केन्द्र के कक्षों में पहुंचकर सख्ती से परीक्षा कराये जाने के सम्बन्धित अधिकारियों, कक्ष निरीक्षकों आदि को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रारम्भिक पात्रता परीक्षा को सकुशल व पूर्ण शुचिता के साथ सम्पन्न कराने में किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व केन्द्र व्यवस्थापक के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। यदि परीक्षा में कोई भी अभ्यर्थी नकल आदि करता पाया जाये तो उसके खिलाफ कार्यवाही अवश्य करें। वहीं उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर लगाये गये सी0सी0 टीवी कैमरों का जायजा लिया तथा कन्ट्रोल रूम में में पहुंच कर सी0सी0टीवी कैमरों को स्क्रीन पर बारीकी से देखा। उन्होंने कन्ट्रोल रूम प्रभारी को निर्देशित किया कि स्क्रीन पर नजर बनाये रखे तथा किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाये। वही परीक्षा केंद्रों पर कोविड से सुरक्षा हेतु  कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु केन्द्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षको को निर्देश देते रहे ।
माननीय प्रेक्षक के परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण कर जायजा लेने के दौरान माननीय प्रेक्षक के लाइजनिंग ऑफिसर /उप निदेशक कृषि कमल कटियार सहित अन्य परीक्षा केन्द्र की व्यवस्था से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी  एवं पुलिस अधीक्षक के परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण कर जायजा लेने के दौरान  सम्बन्धित क्षेत्रों में  उपजिलाधिकारी गण, पुलिस क्षेत्राधिकारी गण, जोनल /सेक्टर / फ्लाइंग स्कॉयड एवं केंद्र व्यवस्थापक गण मुस्तैद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *