01 November, 2024 (Friday)

मरीजों की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं- सदस्य अल्पसंख्यक आयोग।

श्रावस्ती। मरीजों की सेवा से बढ़कर और कोई सेवा नहीं है। इसलिए लोगों को चाहिए कि वे मरीजों की सेवा में आगे आयें, और उनकी सेवा कर पुण्य अर्जित करें।
उक्त विचार विकास खण्ड इकौना कस्बे में संचालित स्व0 भगौती प्रसाद मिश्रा मेमोरियल, मिश्रा सेवा अस्पताल में मरीजों को फल वितरित करने के दौरान प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के माननीय सदस्य सम्मान आफरोज ने व्यक्त किया। उन्होने जोर देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सभी के विकास एवं उनके उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकार द्वारा तमाम योजनाओं का संचालन कर लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।
माननीय सदस्य ने कहा कि अभी भी कोरोना का संक्रमण पूरी तरह समाप्त नही हुआ है। इसलिए लोगों को अभी भी बहुत सजग रहने की आवश्यकता है। इसके लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग अपनाये, अनिवार्य रूप से मास्क लगायंे तथा अपने परिवार , समाज व गांव के लोगों को भी अनिवार्य रूप से कोविड-19 से बचाव हेतु लोगों को प्रेरित करें। ताकि किसी भी दशा में कोरोना का संक्रमण बढ़ने  न पावे। ताकि हमारे समाज के सभी लोग स्वस्थ्य एवं सुखी रहें।
इस अवसर पर अस्पताल के संचालक रमेश कुमार मिश्रा, डा0 अरशद जमाल सिद्दीकी, डा0 सर्वजीत पाठक, अशोक गुप्ता, मा0 सदस्य के जनसम्पर्क अधिकारी माता प्रसाद वर्मा एवं रामनिवास गुप्ता सहित अन्य चिकित्सकगण/पैरामेडिकल कर्मी एवं जनसमुदाय उपस्थित रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *