01 November, 2024 (Friday)

प्राचार्य डायट को मिला ग्रीन कैम्पस चैम्पियन अवार्ड

श्रावस्ती। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार दिल्ली द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान इकौना श्रावस्ती को वन डिस्ट्रिक्ट वन चैम्पियन अवार्ड द्वारा इनके हरित प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि पूरे भारत वर्ष में 400 शिक्षण संस्थानों का चयन पुरस्कार के लिए हुआ है। जिनमें से उ0प्र0 के 57 शिक्षण संस्थानों को पुरस्कार हेतु चयनित  किया गया है। जिसमें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान इकौना श्रावस्ती का भी चयन हुआ है।
बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ऑनलाइन कार्यशाला में जिलाधिकारी टी0के0 शिबु ने प्रतिभाग किया, तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान इकौना श्रावस्ती के प्राचार्य कमलेश कुमार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार दिल्ली द्वारा प्राप्त प्रशंसा पत्र को प्रदान किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिले को जो ये पुरस्कार प्राप्त हुआ है, वह बहुत ही गौरव की बात है। उन्होने कहा कि महात्मा गांधी जी ने आजादी दिलाने में जो अपना योगदान दिया है उसे देश कभी भुला नही सकता है। उनके द्वारा दांडी मार्च को नमक मार्च या दांडी सत्याग्रह के रूप में भी इतिहास में जगह मिली है। वर्ष 1930 में अंग्रेज सरकार ने जब नमक पर कर लगा दिया तो महात्मा गांधी ने इस कानून के खिलाफ आंदोलन छेड़ा। 12 मार्च 1930 को शुरू हुई ये यात्रा 6 अप्रैल 1930 को नमक हाथ में लेकर नमक विरोधी कानून भंग करने का आह्वान किया। उन्होने गरीबों, मजलूमों के विकास एवं उत्थान के लिए जो कार्य किये है, उस पर पूरे देश को गर्व है। उनके द्वारा दिये गये सन्देशों को आत्मसात करके आगे बढ़ा जा सकता है।
इस अवसर पर प्रवक्ता गिरीश प्रसाद मिश्रा जिला समन्वयक ने कार्यक्रम पर विस्तृत प्रकाश डाला, तथा प्राचार्य डायट ने ऑनलाइन कार्यशाला में जुडे़ सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
उक्त ऑनलाइन कार्यशाला में राज्य समन्वयक डा0 अनिल कुमार दुबे, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यगण, खण्ड शिक्षा अधिकारीगण, प्रवक्तागण एवं प्रशिक्षुगणों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रभुराम चौहान, जिला सूचना अधिकारी शिवनाथ, जिला समन्वयक अजीत उपाध्याय, क्रमशः डायट प्रवक्ता दिव्य प्रताप एवं डा0 अमित कुमार पाठक उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *