21 November, 2024 (Thursday)

डीएम,सीडीओ ने नवचयनित सहायक अध्यापकों को वितरित किये नियुक्ति पत्र

श्रावस्ती। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवचयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जो भी शिक्षक आज यहां उपस्थित है निश्चित रूप से वह उनके मेहनत और परिश्रम का परिणाम है, उन्होंने कहा कि मेनहत और परिश्रम का कोई विकल्प नही होता, पारदर्शी एवं निष्पक्ष प्रक्रियाए योग्य व्यक्तियों के चयन का आधार तैयार करती हैं, नवनियुक्त शिक्षक इसके सबसे बड़े उदाहरण है, इन्होंने कहा कि नवनियुक्त शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों को समझे, इनके हाथों में कई बालकों का भविष्य है, ये जागरूक बनकर शासन की योजनाओं की जानकारी अपने विद्यार्थियां को प्रदान कर सकते है, मुख्यमंत्री ने कहा कि एक शिक्षक को जिज्ञासु होना चाहिए, तभी वह नई-नई बाते सीखकर अपने विद्यार्थियों को भी सिखा सकता है, उन्होंने नवनियुक्ति शिक्षकों को संदेश देते हुए कहा कि एक सुयोग्य शिक्षक बनकर आप आपने कार्यकाल को यादगार बना सकते है।
इसी क्रम में श्रावस्ती  जनपद में भी जिलाधिकारी टी के शिबु, मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह , सँयुक्त मजिस्ट्रेट /प्रशिक्षु आई0 ए0 एस0 परीक्षित खटाना एवं अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र वाजपेयी ने  जनपद के दो नवनियुक्त शिक्षकाओ को  एन0 आई0 सी0 में नियुक्ति पत्र वितरित प्रदान किया।इन शिक्षकाओ में  शिव बाला यादव विषय सामाजिक  को नियुक्त पत्र प्रदान करने के दौरान  शिक्षकों को बधाई देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि वे अपने विद्यालय में बेहतर शिक्षा देकर विद्यार्थियों का भविष्य सँवारे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ने कहा कि गुरुजनों का  दायित्व है कि वे अपने बच्चों को दायित्व बोध के साथ  पढ़ाये ताकि उन बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके।
इस अवसर पर प्रभारी  जिला विद्यालय निरीक्षक  अमृत लाल वर्मा, जिला सूचना अधिकारी  शिवनाथ  आदि अधिकारीगण व नवनियुक्ति शिक्षक उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *