विधायक ने बहराइच ककरदरी मार्ग का किया शिलान्यास
श्रावस्ती। क्षेत्रवासियों को मिली सौगात श्रावस्ती जनपद में बहुप्रतीक्षित बहराइच – ककरदरी मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। विधायक श्रावस्ती राम फेरन पाण्डेय ने राज्य मार्ग संख्या 156 बहराइच ककरदरी मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है। लंबे समय से बहराइच -ककरदरी मार्ग की मांग हो रही थी। सड़क पूरी तरह से टूट कर छति ग्रस्त हो चुकी थी बारिश के दिनों में सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढो में पानी भर जाने के कारण उस पर चलना खतरे से खाली नही है। कुछ माह पूर्व क्षेत्र के समाजसेवी प्रह्लाद सिंह व हरीश गांधी जायसवाल ने सड़क निर्माण को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए नेताओं से गुहार लगाई थी। जिसको लेकर विधायक श्रावस्ती ने सरकार से इसके बजट की मांग की थी जिसका सपना आज पूरा हुआ है। इस सड़क का निर्माण 30 किलोमीटर तक चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण 7302.73 लाख की लागत से प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जायेगा। सड़क निर्माण हो जाने से जनपद वासियों व क्षेत्रवासियों का आवागमन सुगम होगा। सड़क निर्माण सुरु होने से जनता में खुशी की लहर है। इस दौरान अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एस0के0 हरित ,अवर अभियंता नीरज, विधायक पुत्र आशुतोष पाण्डेय ,उपाध्यक्ष महेश मिश्रा ओम, मण्डल अध्यक्ष राकेश सिंह, व विनय कुमार उर्फ बिन्नू तिवारी उपस्थित रहे।