23 November, 2024 (Saturday)

बारिश के मौसम में खुजली से परेशान हैं तो इन 5 तरीकों से पाएं निजात

बरसात में स्किन की समस्याएं बेहद परेशान करती हैं। इस मौसम मे सबसे ज्यादा दिक्कत स्किन डिजीज की होती है। बारिश के मौसम में शरीर पर दाग-घब्बे, सूजन और चकत्ते होने लगते हैं। इन सभी दिक्कतों की वजह से स्किन पर खुजली और दर्द की शिकायत रहती है। इस मौसम में नमी के कारण स्किन पर बैक्‍टीरिया तेजी से पनपने लगते हैं और खुजली की समस्या परेशान करती रहती है।

मानसून के मौसम में आद्रता और उमस के कारण शरीर से तेल और पसीना भी निकलता है, जिससे खुजली होती है। इसके कारण त्वचा और बालों से संबंधित समस्याएं भी हो सकती है। आइए जानते हैं कि इस मौसम में स्किन संबंधी समस्याओं का उपचार कैसे करें।

नींबू और बेकिंग सोडा खुजली से देगा निजात:

बरसात के मौसम में स्किन पर खुजली परेशान कर रही है तो नींबू और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक चम्‍मच नींबू का रस लें और उसमें दो चम्‍मच बेकिंग सोडा डालें, इस अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें और खुजली वाली जगह पर लगाएं। 10 मिनट बाद ठंडे पानी से वॉश कर लें, खुजली में तुरंत आराम मिलेगा।

स्किन पर चंदन का पाउडर लगाएं:

चंदन का पाउडर ठंडी तासीर का होता है, इसे स्किन पर लगाने से ठंडक मिलती है। सबसे पहले चंदन पाउडर लें और उसमें गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे खुजली वाले जगह पर लगाएं, आपको खुजली से निजात मिलेगी।

नारियल के तेल से पाएं खुजली से निजात:

नारियल के तेल में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जो इनफ्लामेशन और बैक्‍टीरिया को दूर करने में मदद करते हैं। यह स्किन को पोषण देकर स्किन इंफेक्शन से राहत दिलाते हैं। खुजली से निजात पाने के लिए खुजली वाली जगह पर नारियल तेल से मालिश करें।

एंटी-फंगल पाउडर लगाएं:

स्किन पर इंफेक्शन होने पर एंटी-फंगल पाउडर का इस्तेमाल करें। हमेशा अपनी स्किन को सूखा रखें और गीले कपड़े और गीले जूते नहीं पहनें। कुछ जरूरी सावधानियां बरतेंगे तो आपकी स्किन संक्रमण से महफूज रहेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *