डीएम ने कीरत सागर में चल रहे निर्माण कार्य का किया औचक निरीक्षण
महोबा, पर्यटन विकास को लेकर कीरत सागर तट पर नगरपालिका तथा पर्यटन एवं विकास समिति द्वारा कराए जा रहे सुंदरीकरण तथा वृक्षारोपण कार्य का जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान वृक्षारोपण का कार्य देख रहे सी एल साहू को निर्देश दिए गए कि पौधे नियत दूरी पर ही लगाए जाएं ताकि आकर्षक लगें।उन्होंने कहा कि रोड के नीचे पौधे लगाए जाएं और उनकी सुरक्षा हेतु ट्री- गार्ड अनिवार्य रूप से लगाये जाएं।कीरत सागर तट पर गोल्ड मोहर, बालमखीरा, बोतल पाम आदि सजावटी पौधे लगाए जाएं और उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतेज़ाम किये जायें।उन्होंने कहा कि कीरत सागर तट की साफ-सफ़ाई नियमित रूप से की जाए।यह शहर की सबसे खास जगह है इसे बेहतर बनाया जाए ताकि लोग यहां आकर अपना टाइम स्पेंड कर सकें।