जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता व एसपी की उपस्थिति में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न
महोबा, कोविड -19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए ’चन्द्र दर्शन के अनुसार 21 जुलाई को ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व एवं कांवड यात्रा शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाये जाने को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता व एसपी सुधा सिंह की उपस्थिति में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में डीएम ने कहा कि त्योहारों को पूरी सावधानी से प्रेम भाव, आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी मंदिर व मस्जिद में 10 से अधिक लोग एक साथ न जुटें।बकरीद पर नमाज घरों से ही अता की जाए।प्रशासन असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखे ताकि जनपद का सौहार्द बिगड़ने न पाए।उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न दी जाए तथा सभी लोग कुर्बानी घरों पर ही करें।त्योहारों में समस्त ईओ एवं उपजिलाधिकारी साफ सफाई के विशेष इंतेजाम करें तथा सुंअर मालिकों को निर्देशित करें कि सुंअरों को नवाज के समय सुंअर बाड़े में ही रखा जाये।जल संस्थान और जलनिगम निर्बाधित पेयजलापूर्ति को सुनिश्चित कराएं।उन्होंने जनपद वासियों से अपील की, कि त्योहारों में ज्यादा मेल-मिलाप करने से बचें और मास्क का प्रयोग करते हुए शारीरिक दूरी का अवश्य पालन करें और कांवड़ जैसी यात्रायें जनपद में नहीं है।
इस अवसर पर एसपी ने कहा कि कोविड 19 महामारी से बचने के लिए सतर्कता ही एक मात्र उपाय है।जनपद का सौहार्द पूर्व की भांति बना रहे, जानबूझकर जो भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा उस पर कड़ी कार्रवाही की जाएगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आर0ए0वर्मा, एएसपी आर0के0 गौतम, उपजिलाधिकारी सदर मो0 अवेश, उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ सुथान अब्दुल्ला, समस्त एसडीएम, सीओ, ईओ एवं जनपद के समस्त थानों के थानाध्यक्ष सहित शहर काजी आफाक हुसैन, समाजसेवी दाऊ तिवारी, पूर्व चेयरमैन कबरई शिवपाल तिवारी, व्यापार मण्डल से राम जी गुप्ता आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।