अल्पसंख्यक आयोग सदस्य ने बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की
महोबा। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग सदस्य सम्मान अफरोज ने डीएम सत्येंद्र कुमार व एसपी सुधा सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग से सम्बंधित विभागीय योजनाओं की समीक्षा की।
इस मौके उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग से सम्बंधित योजनाएं क्रमशः प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, पूर्व दशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति, शादी अनुदान, मदरसा आधुनिकीकरण योजना आदि की समीक्षा की।महोबा में कक्षा 9-10 प्री-मैट्रिक में 380 छात्र/छत्राओं को धनराशि रू 977025 एवं कक्षा 11-12 तथा अदरदेन पोस्ट मैट्रिक में 752 छात्र/छत्राओं को धनराशि रू 105405 से लाभान्वित किया गया है।शादी अनुदान योजना के अंतर्गत जिले में 16 लाभार्थियों को लाभान्वित हुए हैं।इस योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थी को रू 20000 प्रति लाभार्थी की दर से एक अभिभावक की अधिकतम दो पुत्रियों को अनुदान देने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि अरबी, फारसी मदरसों में दीनी शिक्षा के साथ-साथ छात्र/छत्राओं को आधुनिक विषय यथा विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, हिंदी, सामाजिक विषय आदि की शिक्षा प्रदान किये जाने हेतु मदरसा आधुनिकीकरण योजना संचालित की गयी है।इसके अंतर्गत यदि शिक्षक की योग्यता स्नातक है तो उन्हें केंद्र सरकार द्वारा 6000 रुपये प्रतिमाह एवं स्नात्तकोत्तर एवं बीएड है तो शिक्षक को 12000 रुपये प्रतिमाह मानदेय भुगतान करने का प्रावधान किया गया है।इस संबंध में उन्होंने जिला मजिस्ट्रेट से कहा कि जनपद स्तर पर समिति का गठन कर मदरसा आधुनिकीकरण योजना को लागू किया जाए। बैठक में सीडीओ डॉ हरिचरन सिंह, एडीएम नमामि गंगे, एसडीएम सदर मो अवेश, डीपीओ एस के तिवारी, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी हिमांशु अग्रवाल, दिव्यांग जनसशक्ति करण अधिकारी सुधीर त्यागी, प्रचार सहायक विवेक कुमार आदि अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।