धूप से काली पड़ चुकी है स्किन तो लगाएं ये होममेड फेसपैक, जल्द दिखेगा फर्क
गर्मियों में स्किन को कई तरह की समस्याओं से गुजरना पड़ता है। और अगर आपकी स्किन ऑयली है तो फिर तो आपको समस्या और भी अधिक होती है। गर्मियों में स्किन रैशेज, सनबर्न, टैनिंग होना आम बात है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ होममेड फेसपैक लेकर आए हैं जिससे आपकी स्किन गर्मियों में भी ग्लो करेगी। आइए जानते हैं इस फेसपैक को बनाने की विधि…..
फेसपैक के लिए सामग्री
मुल्तानी मिट्टी – 1 चम्मच
नींबू का रस – 1/2 चम्मच
खीरे का रस – 1 चम्मच
दही / टमाटर का गूदा – 1 चम्मच
फेसपैक बनाने का तरीका
एक कटोरे में सभी सामग्री को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। 5 से 6 मिनट इसे रेस्ट दें और फिर अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 20 मिनट के लिए इसे सूखने दें। फिर पानी से चेहरे को साफ कर लें। इस फेसपैक को आप हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं। इस फेसपैक को लगाने से आपकी टैनिंग दूर हो जाएगी और स्किन सॉफ्ट बनेगी।