02 November, 2024 (Saturday)

बच्चों के प्रति इस वक्त रहना होगा ज्यादा केयरफुल, डाइट और एक्टिविटीज में हल्के बदलावों को भी न करें नजरअंदाजबच्चों के प्रति इस वक्त रहना होगा ज्यादा केयरफुल, डाइट और एक्टिविटीज में हल्के बदलावों को भी न करें नजरअंदाज

कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलते हुए बुजुर्गों, व्यस्कों के बाद अब बच्चों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। ऐसे में  पेरेंट्स को बच्चे की सेहत और एक्टिविटीज पर खासतौर से ध्यान रखना होगा। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कोविड की दूसरी लहर में हमें बच्चों की स्पेशल केयर इसलिए भी जरूरी है क्योंकि बड़ों के लिए तमाम वैक्सीन आ चुकी है लेकिन मासूमों के लिए किसी भी देश में कोई टीका नहीं आया है। तो अगर बच्चा सुस्त दिखें तो तुरंत उसका टेंपरेचर चेक करें। अगर बुखार है तो डॉक्टर से संपर्क करें। इस वक्त अगर बच्चे की तबियत बिगड़ती है तो उसमें लापरवाही न करें। इन दिनों बच्चों में सर्दी-जुकाम के साथ हल्का बुखार, कुछ बच्चों में उल्टी और डायरिया की शिकायत, हल्की खांसी होना कोविड के लक्षण हैं। यदि बच्चों में इस प्रकार की समस्या हो तो डॉक्टर से संपर्क करें। – जब बच्चा बीमार हो तो इस दौरान बच्चे को पानी भरपूर मात्रा में पिलाएं। इसके साथ ही प्रोटीन युक्त भोजन बच्चे को खिलाएं।

– बच्चे को सफेद अंडा या दाल और सोयाबीन खिलाएं।

– छोटे बच्चों को दाल का पानी जरूर पिलाएं।

बच्चे की डायट का रखें ध्यान

– बच्चा सुस्त लग रहा है, खाना नहीं खा रहा है, बच्चे की पसलियां चल रही हैं या बच्चे को दौरा आ रहा है तो इस स्थिति में कोविड सेंटर में संपर्क करें या चिकित्सक से तुरंत सलाह लें।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *