01 November, 2024 (Friday)

आगामी पंचायत चुनाव की सभी तैयारियां जल्द पूरी कर लें अधिकारीगण-जिलाधिकारी

श्रावस्ती। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 सकुशल एवं र्निविघ्न सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारी अभी से तैयारियां प्रारम्भ कर दें। ताकि स्वतंत्र, निष्पक्ष, एवं व्यवस्थापूर्ण ढंग से त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को सम्पन्न कराया जा सके। उक्त निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन कार्यो से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक करने के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट टी0के0 शिबु ने दिया है।
जिलाधिकारी ने मतदान/मतगणना कार्मिको की उपलब्धता/आवश्यकता एवं पोलिंग पार्टी के गठन, यातायात व्यवस्था हेतु वाहनों की उपलब्धता/आवश्यकता का आकलन, मतपेटिकाओं की उपलब्धता एवं आवश्यकता तथा तैयार कराई गई मतपेटिकाओं के सम्बन्ध में, रुट चार्ट की तैयारी, सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट की नियुक्ति के सम्बन्ध में, संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों स्थलों का पुनः निरीक्षण, मतदान केन्द्र/स्थल परिवर्तन, संशोधन एवं अपमार्जन के सम्बन्ध में, विकास खण्डों में आर0ओ0, ए0आर0ओ0 के बैठने की समुचित व्यवस्था एवं निर्वाचन सामग्री भण्डारण के सम्बन्ध में, चिन्हित मतगणना केन्द्रो में स्ट्रांग रुम बनाये जाने की समुचित सुरक्षा के दृष्टिकोण से व्यवस्था एवं पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान एवं वापसी के स्थान के सम्बन्ध में, मतदान पार्टियों हेतु निर्वाचन सामग्री किट की तैयारी के सम्बन्ध में, मतदान सूची की उपलब्धता एवं विकासखण्ड स्तर से बिक्री कराये जाने के  सम्बन्ध में, छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में बढाये, घटाये जाने के सम्बन्ध में गहन समीक्षा की गई तथा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सौंपे गए दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन कर आगामी चुनाव को शान्तिपूर्ण एवं व्यवस्थापूर्ण ढंग से सम्पन्न करायंे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आवंटित मतपत्र, लिफाफे, 54 प्रकार के प्रपत्र, कपड़े के थेले आदि की जो राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त हो गया है उसे सुरक्षित ढंग से रखवाकर आवश्यकता पड़ने के दौरान पोलिंग पार्टी को मुहैया कराया जाए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय, उपजिलाधिकारी क्रमशः प्रवेन्द्र कुमार, आर0पी0 चैधरी, जे0पी0 चैहान, जिला विकास अधिकारी वी0के0 तिवारी, तहसीलदार क्रमशः राज कुमार पाण्डेय, नरायण सिंह, डी0सी0 मनरेगा उपेन्द्र पाठक, जिला पंचायत राज अधिकारी किरन, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नरेन्द्र कुमार कुशवाहा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी निगम प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन, जिला दिव्यांगजन अधिकारी चमन सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी/प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहन त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी तथा सभी खण्ड विकास अधिकारीगण एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत गण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *