23 November, 2024 (Saturday)

संचारी रोग अभियान की मलेरिया अधिकारी ने जानी हकीकत

श्रावस्ती।  प्रदेश सरकार के मंशानुरूप ’’संचारी रोग नियत्रंण/दस्तक अभियान’’ जिलाधिकारी टी0के0 शिबु के निर्देश पर जनपद में चलाया जा रहा है। यह अभियान 01 मार्च से 31 मार्च, 2021 तक जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चलाकर स्वच्छता के प्रति सजग एवं जागरूक किया जा रहा है। 31 मार्च तक चलने वाले अभियान में घर-घर जाकर आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जलभराव रोकने, मच्छरों से बचाव आदि के प्रति लोगों को जागरूक  किया जा रहा है।
जिला मलेरिया अधिकारी मंजूषा गुप्ता और उनकी टीम द्वारा विकास खण्ड गिलौला के ग्रामसभा कोटेमुबारक, महुतानपुरवा और नटपुरवा में विशेष दस्तक अभियान चलाया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर फाॅगिंग/दवा का छिड़काव किया गया। अभियान के दौरान उन्होने ग्रामीण वासियों को जागरूक करते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों में संचारी रोगों का खतरा अधिक होता है। साफ-सफाई अपनायें-माँ और बच्चों को रोगों से बचायें। उन्होंने जन सामान्य से अपील करते हुए कहा कि बुखार होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र/चिकित्सालय पर जायें और सरकार द्वारा प्रदत्त निःशुल्क इलाज कराकर मरीज को स्वस्थ्य करायें तथा बिना चिकित्सक की सलाह के अनावश्यक औषधियों का सेवन न करें तथा झोला छाप चिकित्सकों से बचें। पानी एवं अन्य तरल पदार्थों जैसे-नारियल पानी, शिकंजी, ताजें फलों का रस इत्यादि का अधिक सेवन करें। उन्होने कहा कि स्वच्छता अपना कर ही तमाम बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है इसलिए सभी लोग अपनी महती भूमिका निभावे ताकि वे स्वयं स्वस्थ्य रहें और अपने परिवार के साथ-साथ समाज को भी स्वस्थ्य रख सके।
उन्होने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत दिमागी बुखार और संचारी रोगों से बचाव हेतु अपने घरो में दरवाजे एवं खिड़कियों पर जाली लगाये, नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करें, मच्छर रोधी उपाय अपनाये, अनुपयोगी वस्तुओ में पानी इकट्ठा न होने दें, पानी की टंकी ढककर रखें, पूरी बांह वाले कपड़े पहने, घरों व कार्य स्थल के आस-पास पानी न जमा होने दे, कूलर, गमले आदि को साप्ताहिक खाली कर सुखायें, गड्ढो में जहां पानी इकट्ठा हो उसको बन्द कर दें, नालियों में जल भराव रोके व उनकी नियमित सफाई करें, खुले में शौच न करें तथा नियमित शौचालय का प्रयोग करें, कुपोषित बच्चो का विशेष ध्यान रखें, बच्चों को जे0ई0 के दोनो टीके अवश्य लगवायें इन सब बातो को ध्यान में रखकर संचारी रोगों से बचा जा सकता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *