23 November, 2024 (Saturday)

हर बहन बेटी को सामाजिक सुरक्षा कराएं मुहैया – सदस्य

श्रावस्ती। समस्याओं से पीड़ित महिलाओं/ बालिकाओं को त्वरित न्याय देने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। इसलिए सम्बन्धित अधिकारियों का दायित्व बनता है कि वे महिलाओं/बालिकाओं छोटी-बड़ी शिकायतों को गम्भीरता से लें और त्वरित कार्यवायी कर उन्हे न्याय शुलभ करायें ताकि समस्याओं से ग्रसित महिलाओं एवं बालिकाओं को न्याय के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े और उनका मान-सम्मान प्रत्येक दशा में कायम रहे। उक्त विचार कलेक्ट्रेट सभागार में ’’मिशन शक्ति’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं की समस्याओं/शिकायतों से रूबरू होते हुए तथा उनका निराकरण करने एवं महिलाओं से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा करने के दौरान प्रदेश की राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती कुमुद श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। उन्होने जोर देते हुए कहा कि अब बालिकाओं/महिलाओं की समस्याओं को गम्भीरता से न लेने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को बख्शा नही जायेगा उनकी शिकायत मिली तो उनके खिलाफ भी कार्यवायी होगी। सदस्या ने जोर देते हुए कहा कि महिलाएं एवं बालिकाएं हर घर की लक्ष्मी है इसलिए हम लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि बिना भेद-भाव के हर बहन बेटी को समाजिक सुरक्षा प्रत्येक दशा में मुहैया कराने के साथ ही उनका सुरक्षा कवच भी बने ताकि कोई भी बहन बेटी का मान सम्मान धूमिल न होने पाए। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार सभी बहन बेटियों के मान सम्मान को बनाये रखने के लिए उनकी सुरक्षा हेतु 1090, 181 का संचालन कर रही है। यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी बहन बेटी के मान सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश करता है तो वह बेझिझक इन टोल फ्री नम्बर का उपयोग कर सम्बन्धित व्यक्ति को जेल भिजवा सकती है। यदि उनको समय से न्याय नही मिलता है तो वे राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज करा सकती है। ऐसे प्रकरणों पर निश्चित ही महिला आयोग समस्या से पीड़ित महिलाओं/बालिकाओं को न्याय मिलेगा।

जन सुनवाई के दौरान उपजिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी नजारत आर0पी0 चैधरी, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहन त्रिपाठी, प्रभारी महिला थाना के0के0 यादव, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संन्त कुमार सहित फरियादीगण उपस्थित रहे।

तदोपरान्त माननीय सदस्या ने इण्डियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन द्वारा चयनित 16 महिलाओं का वन जी0पी0, वन बी0सी0 का 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया। निदेशक महोदय के द्वारा वन जी0पी0, वन बी0सी0 की उपयोगिता के बारें में प्रशिक्षण कर रहीं 16 युवतियों को बताया गया।
उक्त अवसर पर माननीय सदस्या ने कहा कि प्रदेश सरकार हर बेटी-हर महिला का सम्मान सुनिश्चित करने के साथ-साथ उनके स्वावलंबन के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं है लेकिन जरुरत इस बात की है कि बिना भेद-भांव के उनको भी पढ़ावे लिखावें इससे निश्चित ही बेटियां पढ़-लिखकर आगे बढेगी और अपने परिवार के साथ-साथ समाज, देश एवं प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहन त्रिपाठी, एस0एच0ओ0 महिला थाना कृष्ण कुमार यादव उप निरीक्षक ओमप्रकाश दूब, निदेशक आरसेटी बृजेश श्रीवास्तव अशोक कुमार पाठक ,आनन्द कुमार मौजूद रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *