22 November, 2024 (Friday)

डेंगू संक्रमण की जाँच करने पहुँचे डीएम , जिम्मेदारो को फिर से केस मिलने पर कार्यवाही दी चेतावनी

बढनी सिद्धार्थ नगर|जिले के सर्वाधिक प्रभावित बढनी में डेंगू के खौफ में रह रहे लोगों एवं डेंगू से मृतकों के परिजनों से जिलाधिकारी  ने डोर टू डोर मुलाकात करते हुए मौके पर मौजूद स्वस्थ विभाग एवं नगरपंचायत अधिकारी को लापरवाही बरतने पर  कड़ी कार्यवाही की  चेतावनी दी।
            करीब एक महीने से चल रहे डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए स्वस्थ विभाग ने दिमागी बुखार के जिला प्राभारी डॉ शेष भान गौतम के नेतृत्व में टीम बनाई गई है जिसमे जिला अस्पताल के एल टी अशोक मिश्र ,हरगोविंद मिश्र ,आर बी एस के  के डॉक्टर आर के शुक्ल हैं जो प्रतिदिन कैम्प करके डेंगू का जांच कर रहे हैं ।
               जिलाधिकारी दीपक मीणा ने अधिशाषी अधिकारी राजन गुप्ता एवं बढनी के प्राभारी चिकित्साधिकारी डॉ एस के पटेल को ये निर्देश दिया कि बढनी में आप लोग 10 टीमें बनाकर हर वार्ड में घर घर जाकर सर्वे करकेडेंगू संदिग्ध का जांच करवाएं एवं दवा छिड़काव करवाएं।बढनी के लिए एम्बुलेंस बढ़ाया जाएगा , आज ही जिला अस्पताल में डेंगू का अलग से वार्ड बनाने का भी  निर्देश सी एम ओ को दिया जा चुका है ।जिलाधिकारी ने ई ओ राजन गुप्ता को आवस्यकतानुसार छिड़काव करने के लिए दवा खरीदने को भी निर्देशित किया एवं डॉ गौतम से डेंगू किट उपलब्धता की जानकारी लिया आवस्यकता पड़ने पर डेंगू किट डायरेक्ट खरीदने को निर्देशित करते हुए मौजूद लोगों को बताया कि डेंगू को लेकर ज्यादा पैनिक न हो बुखार आने पर अस्पताल जा कर जांच कराएं और कोई समस्या होने पर हमें खुद व्हाट्सअप या कॉल कर सकते हैं ।इस दौरान सभासद निज़ाम अहमद ,संजय जैसवाल,करमहुसैन,भोलेशंकर क्रांति ,राजकुमार अग्रहरि ,भैरव अग्रहरि ,चौकी इंचार्ज महेश सिंह ,एस ओ तहसीलदार सिंह आदि मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *