23 November, 2024 (Saturday)

Coronavirus Masks: कहीं आप भी तो नहीं करते एक ही मास्क को बार-बार इस्तेमाल?

Coronavirus Masks: कोरोना वायरस की वैक्सीन भले ही तैयार है लेकिन इस महामारी के दौरान इस वक्त मास्क पहनना बचाव का सबसे बेस्ट तरीका है। एक अच्छी क्वालिटी का मास्क न सिर्फ आपको संक्रमण से बचाएगा बल्कि इंफेक्शन के आसार को 70 प्रतिशत तक कम कर देगा और इससे जुड़े कीटाणुओं को फैलने से रोकेगा।

सर्जिकल मास्क काफी काम आते हैं, कई बार इस्तेमाल करने वाले कपड़े के मास्क का उपयोग ज़्यादातर लोग कर रहे हैं। आर्थिक और पर्यावरणीय रूप से भी वे एक बेहतर विकल्प साबित होते हैं।

दोबारा इस्तेमाल के योग्य मास्क कब तक कर सकते हैं सुरक्षा?

नई रिसर्च में पाया है कि एक मास्क को ज़रूरत से ज़्यादा इस्तेमाल करना ख़तरे से खाली नहीं है। यहां तक कि महामारी के दौरान मास्क न इस्तेमाल करने से भी ज़्यादा हानिकारक है। आइए ऐसा क्यों है?

क्या पाया रिसर्च में?

शोधकर्ताओं के मुताबिक, सर्जिकल मास्क को दोबारा इस्तेमाल करने पर उसके फेल होने का सबसे बड़ा कारण है उसका फैबरिक और आकार। मास्क को कई बार इस्तेमाल करने से उसका असल आकार बदल जाता है। यहां तक कि समय के साथ जिस कपड़े से उसे बनाया जाता है वह भी खराब हो जाता है या उसका असर ख़त्म हो जाता है।

कंप्यूटर का उपयोग किए जाने के बाद वैज्ञानिक इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि चुन्नट वाले सर्जिकल मास्क पहनने वाले लोग कितने सुरक्षित होते हैं। ये देखा गया कि न सिर्फ मास्क का कपड़ा हवा को मुंह और नाक में प्रवेश करने के तरीके को बदलता है, बल्कि मास्क के प्रकार और स्थिति भी संक्रमण के जोखिम को प्रभावित करते हैं।

नया, ताज़ा मास्क सबसे अधिक सुरक्षा और दक्षता प्रदान करता है, जबकि पहले इस्तेमाल किया गया मास्क उसकी तुलना में सिर्फ 60% से कम वायरस को फ़िल्टर करता है।

मास्क का फैबरिक है ज़रूरी

दोबारा इस्तेमाल करने वाले मास्क या सर्जिकल मास्क का चयन करते वक्त, ये ज़रूर ध्यान दें कि वे किस कपड़े के बने हैं। मास्क अगर सस्ते कपड़े का बना है, तो ज़ाहिर है कम असरदार होगा। इसका ख्याल तब भी रखना चाहिए जब फैंसी या ट्रेंडी मास्क खरीद रहे हों। ट्रेंडी मास्क भले ही फैशनेबल लगते हैं, लेकिन वे आपको वायरस से नहीं बचाएंगे।

याद रखें कि एक अच्छी क्वालिटी का मास्क वो होता है, जो आपके चेहरे को अच्छी तरह ढके, फिट हो, उसमें कोई छेद या ऐसी जगह न हो जिससे कीटाणु शरीर में घुस सकें और मुंह व नाक को अच्छी तरह कवर करें।

दोबारा इस्तेमाल किए जाने वाले मास्क को कब बदलना चाहिए?

– जब मास्क को चेहरे पर फिट करने के लिए आपको बार-बार उसे छूना पड़े। एक अच्छे फिट वाले मास्क को बार-बार फिट करने की ज़रूरत नहीं पड़ती।

– मास्क के इलास्टिक पर ध्यान दें, अगर वो ढीला हो रहा है और बार-बार गिर रहा है, तो आपको इसे बदल लेना चाहिए।

– बार-बार मास्क को धोने के बाद अगर उसका कपड़े में छेद हो जाएं, वो पतला हो जाए, तो मास्क को बदलने की ज़रूरत है।

– अगर आपको मास्क में छेद दिखते हैं या वह फट जाता है, तो उसे बदल लेना ही बेहतर है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *