23 November, 2024 (Saturday)

Coronavirus Symptoms: इन 5 लक्षणों के दिखने का मतलब है आपको पहले हो चुका है कोविड-19

Coronavirus Symptomsकोरोना वायरस संक्रमण की वजह से लाखों लोगों ने बीमारी के साथ कई तरह की जटिलता का अनुभव किया है। बुख़ार से लेकर गले में ख़राश और थकावट तक, कोविड-19 के लक्षण हल्की बीमारी से लेकर जानलेवा तक साबित हो रहे हैं। कोरोना वायरस भले ही सांस से जुड़ी बीमारी हो, लेकिन इसके लक्षण अक्सर फ्लू या आम सर्दी-ज़ुकाम जैसे ही लगते हैं। इसलिए ऐसा संभव है कि कई लोग लक्षणों को नज़करअंदाज़ कर देते हैं, तो कई अपने आप ही इन लक्षणों से उबर जाते हैं।

हाल ही में एक शोध में 5 ऐसे लक्षणों की पहचान की गई जिनके दिखने का मतलब यही है कि आपको पहले कोविड-19 संक्रमण हो चुका है। आइए जानें इन 5 लक्षणों के बारे में।

सूंघने और स्वाद चखने की शक्ति का जाना

कोविड-19 मरीज़ों में आमतौर पर सूंघने और स्वाद चखने की शक्ति का जाना देखा जाता है। ये स्थिति बेहद ख़राब होती है, लेकिन इस लक्षण से ये साफ हो जाता है कि आपको कोरोना वायरस है या नहीं।

सिर दर्द

CDC के अनुसार, सिर दर्द को कोविड-19 का सबसे आम लक्षणों की लिस्ट में रखा गया है। ये हल्के दर्द से लेकर भयानक हो सकता है, जो असहनीय भी बन सकता है।

मांसपेशियों में दर्द

अन्नल्स ऑफ क्लीनिकल एंड ट्रांसलेशनल न्यूरोलॉजी में प्रकाशित हुई स्टडी के मुताबिक, 44.8 प्रतिशत लोग जिन्होंने एक एक्पेरिमेंट में हिस्सा लिया था, उन्हें कोविड-19 की वजह से मांसपेशियों में काफी दर्द महसूस हुआ था। इसके अलावा, मांसपेशियों में लंबे समय तक दर्द रहना कोविड-19 का ही लक्षण है।

आंखों में दर्द

काफी लोग जो कोरोना वायरस पॉज़ीटिव पाए जाते हैं, उनमें आंखों में दर्द की शिकायत देखने को मिली है। हालांकि, इसके पीछे का कारण लॉकडाउन के समय लंबे समय तक फोन, लैपटॉप या टीवी का इस्तेमाल भी माना जा रहा है।

भ्रम की स्थिति

प्रतिभागियों में मस्तिष्क कोहरे या मानसिक भ्रम भी देखा गया। हालांकि, ये कोविड-19 का आम लक्षण नहीं है, लेकिन 31.8 प्रतिशत प्रतिभागियों ने रिसर्च के दौरान इसे अनुभव किया।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *