51 शक्तिपीठ में भक्तों ने की पीण्डी पूजन
लखनऊ। नन्दना बीकेटी स्थित इक्यावन शक्तिपीठ तीर्थ धाम में चल रहे शाारदीय नवरात्र महोत्सव में शुक्रवार को मां कालरात्रि की पूजा अर्चना हुई। पूजन के बाद आचार्य धनंजय पाण्डेय ने पीण्डी पूजन सम्पन्न कराया। पीण्डी पूजन कराते आचार्य ने कहा कि इस पूजन से सभी पूजन का फल प्राप्त होता है। शाम को सत्संग में पण्डित रघुराज दीक्षित ने सातवें अवतार मां कालरात्रि की महिमा बखान करते हुए कहा कि मां यह नाम दो शब्दों के साथ बनाया गया है। काल का अर्थ है मृत्यु और रत्रि का अर्थ है अंधकार.। इस लिए, कालरात्रि का अर्थ है, काल या समय की मृत्यु. कहा जाता है कि मां कालरात्रि अज्ञान का नाश करती हैं और अंधकार में रोशनी लाती हैं। इस मौके पर अजय अरोडा, कुवंर हरिदत्त सिंह, भानू सिंह, रमाकांत मौजूद रहे। आज मां का दरबार फूलों सें सजाया गया था।