पुलिस उपायुक्त को ज्ञापन देकर की शाइन सिटी के सहयोगियों पर कार्यवाई की माँग
लखनऊ। शाइन सिटी पर दस लाख फौजियों व किसानों से तकरीबन सत्तर हजार करोड़ रुपये लेकर भाग जाने का आरोप है कहा जा रहा है कि अकेले गोमतीनगर थाने में करीब दो हजार मुकदमें और पूरे प्रदेश भर मे तकरीबन तीन हजार मुकदमें दर्ज है। इसके बावजूद शाइन सिटी का काम चल रहा है, इन दिनों शाइन सिटी के लैंड प्रोवाइडर कंम्पनियों द्वारा शाइन सिटी का काम किया जा रहा है अभी भी रजिस्ट्रियों के बहानें लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। हाल ही में रत्नगर्भा इन्फ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंम्पनी बनाई गयी है। यह कंम्पनी साइन सिटी के पूर्व लैंड प्रवाइडर चमन लाल दिवाकर तथा धर्मेन्द्र पटेल नाम के लोगो ने बनवाई है तथा इस कंम्पनी के प्रोजेक्ट भी तैयार हो गये है हैवेन वैली, हैरिटेज सिटी व अयोध्या मे भी कुछ प्रोजेक्ट तैयार हो गये इसके बावजूद पुलिस शाइन सिटी पर कार्यवाही करने के बजाय उन्हें संरक्षण दे रही है। उक्त सभी आरोप राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के मंडल अध्यक्ष मोहम्मद शकील ने पुलिस उपायुक्त के माध्यम से पुलिस कमिश्नर को भेजे गये ज्ञापन में लगाया है।
मंडल अध्यक्ष ने भेजे गये ज्ञापन में चेतावनी दी है कि यदि अब भी शाइन सिटी के लैंड प्रोवाइडर व पूर्व ऐशोसियेटों पर कार्यवाई नहीं की गयी तो हम आंदोलन कों विवश होंगें। यूनियन नें यह भी मांग की कि शाइन सिटी में शामिल ऐशोसियेट की संपत्तियों तथा शाइन सिटी के पास उपलब्ध जमीनों को तत्काल सीज कर दिया जाय ताकि भविष्य में इनको नीलाम कर पीडितों के पैसों की वापसी सुनिश्चित कराई जा सके। युवा मड्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव बबलू ने कहा कि तीन हजार मुकदमों के आरोपी राशिद नसीम को लखनऊ पुलिस माफियां नहीं मानती ये शर्मनाक है मुख्तार अतीक जैसे पर कार्यवाई कर सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है वही राशिद नसीम पर पुलिस की चुप्पी पर सवाल उठता है। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के मंडल अध्यक्ष की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आज पुलिस उपायुक्त के माध्यम से पुलिस कमिशनर को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाई की मांग की है साथ ही कार्यवाई न होने पर पुलिस मुख्यालय के घेराव की चेतावनी दी है।