प्याज कारोबारी की ईमेल आईडी का दुरुपयोग कर पार्टनर ने लाखों हड़पे



कानपुर। रेल बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद शाहनवाज प्याज का कारोबार करते थे शाहनवाज की प्याज विदेशों में सप्लाई होती थी शाहनवाज के ओरल पार्टनर सैयद काशीफुल इस्लाम गुलरेज अहमद एवं सलमान बेग ने ईमेल आईडी का दुरुपयोग कर लगभग 3659564/- रुपया ओमान स्थित फर्म अल हमरा लैंड इंटरनेशनल से कैश में प्राप्त कर लिया जब इसकी जानकारी मोहम्मद शाहनवाज को हुई तो उन्होंने ओरल पार्टनर के खिलाफ थाना प्रभारी रेल बाजार को मुकदमा दर्ज करने हेतु तहरीर दिया जिस पर थाना प्रभारी ने दोनों पार्टनरों को बुलाकर थाने में पूछताछ किया जिस पर और ओरल पार्टनर सय्यद काशीफुल इस्लाम एवं गुलरेज अहमद ने लिखित समझौता किया तथा मोहम्मद शाहनवाज प्याज कारोबारी को 1829782 की दो पीडीसी चेक संख्या 00002 एवं 3583 दिनांक 08/10/2020 की दी थी और कहा था कि 7 माह के अंदर यह पैसा पार्टी से डलवा देंगे ना डलवाने की स्थिति में आप यह चेक हमारे लगवा दीजिएगा परंतु दोनों चेक बाउंस हो गई प्याज कारोबारी शाहनवाज ने चेक बाउंस की शिकायत किया तो उपरोक्त सैयद काशी फुल इस्लाम गुलरेज अहमद ने प्याज कारोबारी एवं उसके परिवार को जान से मार देने की धमकी दिया। आज प्याज कारोबारी मोहम्मद शाहनवाज एसएसपी कानपुर एवं आईजी जोन कानपुर को ईमेल व कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर ईमेल आईडी का दुरुपयोग कर लगभग 3600000 रुपए हड़प लेने व हत्या कर देने के संबंध में प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई प्याज कारोबारी ने आरोपियों को अपराधी प्रवृत्ति का बताते हुए जान माल की सुरक्षा की मांग की है संबंधित अधिकारियों ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।