कॉम्फेस्ट 2020 का के अंतिम दिन अत्यंत रोमांच से भरा रहा



कानपुर । सेठ आनंदराम जयपुरिया विद्यालय के कंप्यूटर क्लब द्वारा आयोजित कॉमफेस्ट 2020 का के अंतिम दिन अत्यंत रोमांच से भरा रहा। टिक टॉक, डीजे प्रो, सो यू थिंक यू कैन सॉल्व, ऑल अंतिम दिन अंतिम चरण था। सभी प्रतिभागियों में बहुत अत्यंत रोचक मुकाबला था इसके साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।आभासी आगंतुक विद्यालय के प्रतिभागियों ने प्रतियोगिताओं की कड़ी चुनौतियों को एक दूसरे के समक्ष रखते हुए जीत हासिल कीव कड़ी टक्कर दी। डिसीजंस विजन में सभी प्रतिभागियों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। देवटेक, पंडोरा बॉक्स, वा माइंड ऑफ फाइंड, इस दिन की प्रमुख प्रतियोगिताएं रही। हैक आन प्रतियोगिता का अंतिम चरण बीते दिन पूर्ण हुआ। कंप्यूटर क्लब के सूर्यांश अग्रवाल मुख्य संचालन अधिकारी व मुख्य तकनीकी अधिकारी आरिका मेहरोत्रा मुख्य संचालन अधिकारी व मुख्य डिजाइन अधिकारी युवराज कपूर मुख्य कार्यकारिणी व मुख्य कयूजिंग अधिकारी ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद देने के साथ ही विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों को उनके सुनहरे भविष्य की कामना के साथ शिक्षकों का विशेष रूप से आभार प्रकट किया।