सम-विषम फार्मूले पर खुले स्कूल तो नाच उठे स्टूडेंट



कानपुर । शासन के आदेश के बाद सोमवार से 9वी से 12वी तक के स्कूल खुलते ही छात्र छात्राओं के बीच जश्न जैसा माहौल देखने को मिला। जहां छात्र छात्राओं ने ढोल बजाते हुए आतिशबाजी भी। वहीं स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से कोविड 19 की नियमावली के अनुसार सेनिटाइजेशन से लेकर सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा गया। साथ ही अधिकतर स्कूलों में दो शिफ्टों में बच्चो को बुलाया जा रहा है। आपको बतातें चलेंकि लम्बे समय बाद सोमवार से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों को खोल दिया गया है। सुबह 8.50 से दोपहर 3.20 तक स्कूल खोलने के साथ दो पालियों में चलाए जा रहे है। यही नहीं सम विषम रोल नंबर के हिसाब से
छात्रों को क्लास रूम में पढ़ाये जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। वहीं स्कूल खोलने की अनुमति के बाद कानपुर के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में जब रीयल्टी चेक किया गया तो वंहा पर कोरोना प्रोटोकॉल की सारी व्यवस्थाये दुरुस्त मिली। पूरे स्कूल परिसर को सेनिटाइज करवाने के बाद ही स्टाफ को भीतर प्रवेश करने की अनुमति दी गयी। स्कूल के भीतर प्रवेश करने से पहले सभी छात्रों के हाथो को सेनिटाइज कराने के बाद उनकी थर्मल स्क्रीनिंग व आक्सीजन लेवल नापने के बाद ही क्लास रूम में जाने दिया गया। इसी के साथ अपने हाथो को सेनिटाइज करने व पूरा चेकअप करने के बाद जब छात्र अपने क्लास रूम में पहुंचे तो वंहा पर उनको सोशल डिस्टेंस के हिसाब से बैठाया गया। जो टीचर बच्चो को पढ़ा रही है उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखते हुए मास्क का इस्तेमाल कर रही है। स्कूल में आने वाले छात्र व छात्राओं ने स्कूल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यंहा पर कोरोना महामारी से बचाव के बेहतर इंतजामात स्कूल की तरफ से किये गए है।