23 November, 2024 (Saturday)

15 जून का राशिफल:कुंभ और मीन समेत 9 राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा दिन, मकर वालों को रहना होगा संभलकर

15 जून, मंगलवार के ग्रह-नक्षत्र आनंद योग बना रहे हैं। साथ ही चंद्रमा पर शनि की दृष्टि पड़ने से विषयोग भी बन रहा है। इस तरह एक शुभ और एक अशुभ योग बनने के कारण कई लोगों के लिए मिला-जुला दिन रहेगा। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी का कहना है कि आज मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, तुला, वृश्चिक, कुंभ और मीन राशि वाले लोगों के लिए दिन सामान्य रहेगा। इन 9 राशि वालों के काम तो पूरे होंगे लेकिन रुकावटें भी आएंगी। कन्या और धनु राशि वाले लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। इन 2 राशियों को सितारों का साथ मिलेगा। वहीं, मकर राशि वाले लोगों का कोई काम बिगड़ सकता है।

मेष – पॉजिटिव – आज ग्रह स्थिति काफी संतोषजनक है। सकारात्मक बने रहने से आप किसी भी परिस्थिति में उचित सामंजस्य बनाकर रखने में समर्थ रहेंगे। परिवार जनों के साथ समय व्यतीत करके अपने आपको तरोताजा महसूस करेंगे।
नेगेटिव- अगर किसी से कोई वादा किया है तो उसे पूरा अवश्य करें। लेकिन यह भी ध्यान रखें कि आपके सरल स्वभाव का कुछ लोग नाजायज फायदा भी उठा सकते हैं। बच्चों के मनोबल को बनाकर रखना आपका दायित्व रहेगा।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में नई योजनाओं पर काम होगा लेकिन साथ ही कुछ जटिलताएं भी सामने आएंगी। कानूनी कार्यवाही को पहले सुलझाना जरूरी है। नौकरी पेशा लोगों को जल्दी ही किसी ऑफिशियल यात्रा का आर्डर मिल सकता है।
लव- पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा। युवाओं की दोस्ती प्रेम संबंधों में बदल सकती हैं।
स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम बढ़ सकता है। परंतु थोड़ी सी सावधानी और आयुर्वेद द्वारा आप स्वस्थ भी हो जाएंगे।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 7

वृष – पॉजिटिव- आपके सहयोगात्मक तथा संतुलित व्यवहार से परिवार तथा समाज दोनों जगह उचित मान-सम्मान बना रहेगा। अगर जमीन-जायदाद संबंधी कोई काम रुका हुआ है तो उसे पूरा करने के लिए अनुकूल समय है।
नेगेटिव- किसी भी तरह की कागजी कार्यवाही में दिक्कत आ सकती है। विवेक और समझदारी से काम लें। काम निकलवाने के लिए व्यापारिक बुद्धि का इस्तेमाल करें। किसी भी काम में ज्यादा सोच-विचार करने में समय ना लगाएं।
व्यवसाय- कार्यस्थल पर लिया गया कोई ठोस निर्णय बेहतरीन साबित होगा। और कामयाबी भी मिलेगी। आपकी कोई योजना लीक होने से कुछ विरोधी रुकावटें डाल सकते हैं। सरकारी कार्यालय में माहौल कुछ नकारात्मक रहेगा।
लव- घर की छोटी-मोटी बातों को नजरअंदाज रखें, इससे व्यवस्था उचित बनी रहेगी तथा आपसी संबंधों में भी मधुरता रहेगी।
स्वास्थ्य- ज्यादा काम के दबाव की वजह से पैरों में दर्द और थकान महसूस होंगे। उचित आराम भी जरूर लें।
भाग्यशाली रंग– बादामी, भाग्यशाली अंक- 9

मिथुन – पॉजिटिव- अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव लाने से अपने अंदर बहुत ही पॉजिटिविटी महसूस करेंगे। खास लोगों के बीच उठना-बैठना होगा जिससे आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। कोई भविष्य संबंधी योजना भी बनेगी।
नेगेटिव- अपनी कुछ कमियों पर मनन करें तथा प्रयास करें कि दोबारा पुनरावृत्ति ना हो। किसी भी समस्या में विश्वसनीय व्यक्ति से विचार विमर्श करने से उचित हल् भी प्राप्त हो सकता है। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य विषयों पर भी जानकारी लेना जरूरी है।
व्यवसाय- अगर किसी के साथ पार्टनरशिप का प्लान बना रहे हैं तो ग्रह स्थिति अनुकूल है। बिजनेस बढ़ाने संबंधी काम भी होंगे। सरकारी सेवारत लोगों को कोई महत्वपूर्ण अथॉरिटी मिलेगी लेकिन साथ ही कार्यभार भी बढ़ेगा।
लव- काम के साथ-साथ घर परिवार के लिए भी समय जरूर निकालें। प्रेम संबंधों में भी अलगाव की स्थिति बन रही है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु वर्तमान वातावरण को नजरअंदाज ना करें। स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा खुद ही रखना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग– सफेद, भाग्यशाली अंक- 1

कर्क – पॉजिटिव- आपका कर्म और पुरुषार्थ आपको हर काम में सफलता और उपलब्धि देगा। युवा वर्ग भी गंभीरता से अपने जीवन के मूल्यों को समझेंगे। किसी पॉलिसी आदि में निवेश करने के लिए समय अनुकूल है।
नेगेटिव- कुछ व्यक्तिगत कार्यों में लापरवाही की वजह से विघ्न पड़ सकते हैं। जिससे आपसी संबंधों के बीच कुछ तनाव पैदा हो सकता है। समस्याओं से घबराने की बजाए उनका हल ढूंढने का प्रयास करें। बाहरी गतिविधियों में ज्यादा समय व्यतीत ना करें।
व्यवसाय- आज ज्यादातर समय मार्केटिंग और पेमेंट कलेक्टर करने में बीतेगा। इस समय कार्यस्थल पर अचानक ही कुछ खर्चे आ सकते हैं। परंतु सहकर्मियों के सहयोग से सभी चीजें व्यवस्थित हो भी जाएंगी।
लव- अविवाहित लोगों को कोई खुशखबरी मिल सकती है। दांपत्य जीवन में भी सरसता बनी रहेगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु अपनी मनःस्थिति को स्ट्रांग बनाकर रखने की जरूरत है। तनाव से दूर रहें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 7

सिंह – पॉजिटिव- घर के रखरखाव अथवा परिवर्तन संबंधी योजनाओं को कार्य रूप देने का उचित समय है। आपका संतुलित व्यवहार आपको शुभ-अशुभ हर परिस्थितियों में सामंजस्य बनाकर रखने में मदद करेगा। किसी नजदीकी मित्र के साथ भी गहन विषय पर वार्तालाप होगा।
नेगेटिव- विरोधियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें। गलत बात पर गुस्सा जाहिर करने की बजाय सूझबूझ से अपनी प्रतिक्रिया रखें। अन्यथा परिस्थितियां ज्यादा बिगड़ सकती हैं। घर के वरिष्ठ सदस्यों को इस समय उचित देखभाल की जरूरत है।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां धीरे-धीरे बेहतरीन होने लगेगी। पार्टियों के साथ आर्थिक मामलों की वजह से संबंध खराब ना करें। बल्कि शांतिपूर्ण तरीके से परिस्थितियों को व्यवस्थित रखें।
लव –परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा। पति-पत्नी का छोटी-छोटी बातों में उलझना उचित नहीं है।
स्वास्थ्य- शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बने रहने के लिए सकारात्मक होना जरूरी है। व्यर्थ की बातों से अपने आपको दूर रखें।
भाग्यशाली रंग– आसमानी, भाग्यशाली अंक- 5

कन्या – पॉजिटिव- इस समय बेहतरीन धनदायक परिस्थितियां बन रही है। अतः आर्थिक योजनाओं को फलीभूत करने के लिए उचित समय है। साथ ही अपनी किसी नकारात्मक बात को छोड़ने का भी संकल्प करें। इससे परिजनों को भी खुशी मिलेगी।
नेगेटिव- परंतु नजदीकी लोगों की गतिविधियों से अनभिज्ञ भी ना रहें। ये लोग आपके खिलाफ कोई अफवाह फैला सकते हैं। अगर किसी प्रकार के ऋण संबंधी लेनदेन की बात चल रही है, तो थोड़ी सावधानी बरतना जरूरी है।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी कोई समस्या किसी राजनैतिक संपर्क की मदद से हल हो सकती हैं। अपनी कार्य संबंधी प्रणाली को अवांछित लोगों के सामने ज्यादा शेयर ना करें। इस समय अपनी दुकान या ऑफिस के स्टाफ पर कड़ी नजर रखें।
लव- जीवनसाथी अथवा परिजनों की सलाह आपके लिए सहायक रहेगी। और आपसी संबंधों में भी नजदीकियां बनी रहेगी।
स्वास्थ्य- गर्मी का प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। अपना उचित ध्यान रखें। इस समय आहार भी संतुलित ही लें।
भाग्यशाली रंग– ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 8

तुला – पॉजिटिव- किसी निकट संबंधी का विवाह तय हो जाने जैसी शुभ सूचना मिल सकती है जिससे प्रफुल्लता रहेगी। अनुभवी व्यक्तियों के सानिध्य में आपको कुछ सकारात्मक बातें सीखने का मौका मिलेगा। आपके व्यक्तित्व में भी निखार आएगा। किसी धार्मिक स्थल पर भी जाने का प्रोग्राम बनेगा।
नेगेटिव- इस समय घर का वातावरण भी अनुशासित और संयमित बनाकर रखना आवश्यक है। क्योंकि बच्चों की लापरवाही की वजह से उनकी पढ़ाई और कैरियर में दिक्कत आ सकती हैं। आपकी कोई योजना निष्फल हो सकती है। शांति से काम लें।
व्यवसाय- आज ज्यादातर काम फोन और संपर्कों के जरीये ही पूरे होते जाएंगे। आप घर बैठे कामों को अच्छे से कर लेंगे। ऑफिस का काम घर से ही करने की वजह से कुछ दिक्कतें आ सकती हैं।
लव- दांपत्य जीवन में छोटी-मोटी बातों को तुल ना दें। इससे आपसी संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। प्रेम संबंध भी भावुकता पूर्ण रहेंगे।
स्वास्थ्य- गलत खानपान की वजह से एलर्जी अथवा पेट खराब होने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। लापरवाही ना करें अन्यथा दिक्कत बढ़ेगी।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 9

वृश्चिक – पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थिति में कुछ बदलाव आ रहा है। खुले दिल से इस बदलाव को स्वीकार करें। यह आपके लिए सकारात्मक रहेगा। किसी धार्मिक सम्मेलन का भी आपको आमंत्रण मिल सकता है। अपने विचारों को बेहतरीन तरीके से व्यक्त करना आपको मान-सम्मान देगा।
नेगेटिव- परंतु इस बात का भी ध्यान रखें कि कोई बीती हुई नकारात्मक बात आपकी आज की दिनचर्या पर हावी ना हो। बच्चों के साथ भी कुछ समय जरूर व्यतीत करें। इससे आपको भी खुशी मिलेगी तथा बच्चों का मनोबल भी बढ़ेगा।
व्यवसाय- अपनी ऑफिशियल फाइलें और पेपर्स पूरी तरह व्यवस्थित रखें। बिजनेस के नजरिये से ये समय बेहतरीन है। अपने संपर्कों के साथ टच में रहना जरूरी है। इस समय कार्यक्षेत्र में अनुशासन और नियमों को और अधिक मजबूत भी करना होगा।
लव- पति-पत्नी में कुछ तकरार रहेगी। प्रेम संबंध में आपको धोखा मिल सकता है, थोड़ा सचेत रहें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु अत्यधिक गर्मी का प्रभाव आपकी कार्य क्षमता को प्रभावित कर सकता है।
भाग्यशाली रंग– नीला, भाग्यशाली अंक- 6

धनु – पॉजिटिव- युवाओं को कैरियर संबंधी कोई मन मुताबिक शुभ सूचना मिल सकती है। दृढ़ निश्चय होकर अपने प्रत्येक कार्य में ध्यान दें। आर्थिक दृष्टि से भी आज का दिन आपके लिए बेहतरीन उपलब्धियां ला रहा है। रचनात्मक तथा मन मुताबिक गतिविधियों में भी बेहतरीन समय व्यतीत होगा।
नेगेटिव- परंतु दिनचर्या को व्यवस्थित रखना भी आवश्यक है। अनावश्यक खर्चों पर काबू रखें। ध्यान रखिए कि पैसा आने के साथ-साथ खर्चों की भी अधिकता रहेगी। कभी-कभी बिना वजह आक्रोश आ जाने से कार्यों में विघ्न आ सकता है।
व्यवसाय- व्यवसाय में मैनेजमेंट और कर्मचारियों के बीच उचित तालमेल रखें। मीडिया तथा मार्केटिंग संबंधी कार्यों को फिलहाल स्थगित करना उचित है। क्योंकि वर्तमान गतिविधियों में ही अत्यधिक व्यस्तता बनी रहेगी जो आर्थिक दृष्टि से भी उचित रहेगी।
लव- घर का वातावरण सुखद रहेगा। प्रेम संबंधों में पारदर्शिता बनाकर रखें। मनमुटाव की आशंका है।
स्वास्थ्य- ज्यादा तनाव की वजह से हार्मोन संबंधी दिक्कतों से गुजरना पड़ सकता है। मेडिटेशन, योगा पर जरूर ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग– ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 3

मकर – पॉजिटिव- संतोषजनक समय है। व्यवस्थित दिनचर्या द्वारा सभी कार्य सुचारू रूप से संपन्न होते जाएंगे। घर की रखरखाव में भी आपकी विशेष रूचि रहेगी। सुकून पाने के लिए कुछ समय एकांत अथवा धार्मिक गतिविधियों में भी जरूर व्यतीत करें।
नेगेटिव- अपने मित्रों तथा संबंधियों के लिए भी कुछ समय अवश्य निकालें। परंतु दूसरों के निर्णय पर अमल करने से पहले उचित सोच-विचार करना जरूरी है। अपनी नकारात्मक कमियों को परखने और उनमें सुधार लाने का प्रयास करें।
व्यवसाय- व्यवसायिक दृष्टि से समय प्रतिकूल है। आपकी किसी लापरवाही की वजह से कार्यक्षेत्र में कोई कार्य बिगड़ सकता है। साथ ही आय के साधनों में कुछ कमी रह सकती है। लेकिन धैर्य बनाकर रखें, जल्दी ही समय की चाल आपके अनुकूल होगी।
लव- आपके मुश्किल समय में जीवनसाथी तथा परिवारजनों का सहयोग संजीवनी का कार्य करेगा। प्रेमी/प्रेमिका को मुलाकात से खुशी मिलेगी।
स्वास्थ्य- पाचन प्रणाली कमजोर रहेगी। गैस और एसिडिटी की समस्या बढ़ सकती है। हल्का और सुपाच्य भोजन लें।
भाग्यशाली रंग– लाल, भाग्यशाली अंक- 9

कुंभ – पॉजिटिव- आज आप अपने कार्य को जितने परिश्रम और मनन से करेंगे, उतने ही अनुकूल परिणाम भी हासिल होंगे। युवाओं को अपनी किसी दुविधा के दूर होने से राहत महसूस होगी। सिर्फ कोई भी निर्णय लेने से पहले अच्छी तरह विचार-विमर्श करने की जरूरत है।
नेगेटिव- नजदीकी संबंधों को लेकर आपके अंदर शक और वहम जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। जिसका असर आपसी संबंधों पर पड़ेगा। इस समय व्यक्तिगत जीवन से जुड़े किसी भी कार्य में रुचि ना लें। यह समय बहुत सूझबूझ से व्यतीत करने का है।
व्यवसाय- कारोबारी विस्तार संबंधी गतिविधियां शुरू होंगी। इस समय मार्केटिंग संबंधी कामों को स्थगित रखें, क्योंकि कार्यक्षेत्र पर आपकी उपस्थिति अनिवार्य है। कोई पार्टनरशिप संबंधी निर्णय लेने के लिए भी समय अनुकूल है।
लव- कुछ समय अपने परिजनों के लिए भी अवश्य निकालें। इससे परिवार में आपसी सामंजस्य और प्यार बना रहेगा।
स्वास्थ्य- नकारात्मक विचारों की वजह से सिर दर्द और माइग्रेन की समस्या बढ़ सकती है। अपनी मनःस्थिति का अवलोकन करते रहें।
भाग्यशाली रंग– ऑरेंज, भाग्यशाली अंक– 9

मीन – पॉजिटिव- समाज सेवी संस्था अथवा धार्मिक गतिविधि में आपका बेहतरीन समय व्यतीत होगा। आपका सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा तथा मानसिक सुकून भी बना रहेगा। किसी उधार दिये हुए पैसे की आज वापसी संभव है। इसके लिए प्रयासरत रहें।
नेगेटिव- परंतु इगो और अति आत्मविश्वास जैसी कमियों पर काबू रखना भी जरूरी है। फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें, क्योंकि कुछ अकस्मात खर्चे सामने आ सकते हैं। इस समय अपने व्यक्तिगत कार्यों को स्वयं ही निपटाने का प्रयास करें।
व्यवसाय- व्यवसायिक कामों में आ रही रुकावटें दूर हो सकती हैं। उचित व्यवस्था बनी रहेगी। लेकिन थोड़ा सावधान भी रहना होगा। क्योंकि कर्मचारियों पर आंख मूंदकर विश्वास करना नुकसान दे सकता है। ऑफिस में आपकी उचित कार्य प्रणाली की उच्च अधिकारियों के बीच सराहना रहेगी।
लव- घर का वातावरण मधुर बना रहेगा। जीवन साथी के स्वास्थ्य संबंधी परेशानी में उनकी उचित देखभाल जरूर करें।
स्वास्थ्य- घुटनों और जोड़ों के दर्द की समस्या परेशान कर सकती है। वायु और बादी वाली चीजों का सेवन ना करें।
भाग्यशाली रंग– गहरा पीला, भाग्यशाली अंक- 2

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *