144 कि.ग्रा. गांजे के साथ दो शातिर तस्कर गिरफ्तार
बाराबंकी। थाना हैदरगढ़ पुलिस व एनसीबी की संयुक्त टीम ने दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर 144 किग्रा. गांजा व एक अद्द कार बरामद करने में सफलता हासिल की। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक आरएस गौतम ने उक्त घटना का खुलासा किया।
थाना हैदरगढ़ पुलिस व एनसीबी की संयुक्त टीम द्वारा प्राप्त अभिसूचना को विकसित करते हुए बछरावां-हैदरगढ़ मार्ग पर बने पुल के पास बछरावां की तरफ से आने वाले वाहन सं. यूके 07 एई 1002 स्कोडा लौरा कार को चेक किया गया तो वाहन पर सवार दो व्यक्ति मिले, निजा नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सत्यम पाण्डे पुत्र रामराज पाण्डेय निवासी पूरे गिरवर सिंह का पुरवा मजरे बारा थाना हैदरगढ़ व शिवम सिंह पुत्र बृजेन्द्र प्रताप सिंह निवासी सोनिकपुर मजरे त्रिवेदीगंज थाना लोनीकटरा बताया। कार की डिग्गी खुलवायी गयी तो 4 प्लास्टिक को बोरियां मिली जिसमें पत्तीनुमा पदार्थ भरा था। इसके बारे में पूछने पर इन दोनो व्यक्तियों ने बोरियों में गांजा होना बताया तो दोनो व्यक्तियों की सहमति से नियमानुसार कार की तलाशी ली गयी तो चारों बोरियों से 70 पैकेटों में 144 कि.ग्रा. गांजा बरामद हुआ।
पूछतांछ पर अभियुक्त सत्यम पाण्डेय उपरोक्त ने बताया कि यह कार यू.के.07एई1002 उत्तराखण्ड की है जिसका मेरे नाम से एग्रीमेन्ट है, इस सम्बन्ध में भी जांच की जा रही है। बीती 14 सितम्बर को मैने चारबाग लखनऊ जाकर आकाश वर्मा को अपनी गाड़ी दिया था और आकाश वर्मा को अपनी गाड़ी दिया था और आकाश गाड़ी लेकर आन्ध्र प्रदेश गया था जहां से माल लाकर आन्ध्र प्रदेश से इलाहाबाद-रायबरेली होते हुए हैदरगढ़ आ रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया तथा यह भी बताया कि अभियुक्त सत्यम पाण्डेय की बहन बुद्ध विहार कालोनी दिल्ली में रहती है जहां पर उसका आना जाना है वहीं पर जितिन पंकज व बलराम पंकज दो सगे भाई हैं जिनसे उसकी मुलाकात हुई जो यह माल बेचते हैं और अभियुक्तगण से कैरियर का काम लेते हैं। इस गुडवर्क में पुलिस टीम से थाना हैदरगढ़ प्रभारी निरीक्षक धमेन्द्र सिंह रघुवंशी, उ.नि. बृजभूषण मिश्र, हे.कां.दीनानाथ, कां. विजय कुमार, कां. विनय प्रताप सिंह, कां. सुरेन्द्र मिश्रा व एनसीबी टीम से इंजेलिजेन्स आफिसर पंकज दुबे, आरक्षी अवधेश कुमार आदि शामिल रहे।