24 November, 2024 (Sunday)

कठिन मेहनत और लगन से किये गए कार्य से तकदीर बदलती है: तपन मिश्रा

बाराबंकी। उप्र एहसास फूड बैंक की बाराबंकी इकाई द्वारा रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के बेसहारा व जरूरतमंद 67 बच्चो को 36वें माह का राशन बनीकोडर ब्लॉक परिसर में शोसल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखते हुए वितरित किया गया। बुधवार को बुलाये गए लाभार्थियों को तहसीलदार रामसनेहीघाट तपन कुमार मिश्रा ने राशन किट् प्रदान किया। इस अवसर पर बच्चों को कोविड 19 से बचाव की जानकारी दी और कहा कि कठिन मेहनत और लगन से किये गए कार्य से तकदीर बदलती है, इसलिए सभी को परिश्रमी बनना चाहिए। तहसीलदार ने कहा कि कोविड 19 की इस गम्भीर समस्या में जरूरतमंद लोगों की भूख मिटाने का कार्य ईश्वरीय है। फूड बैंक द्वारा जरूरतमंद लोगों की अनवरत मदद किया जाना किया जाना इस क्षेत्र के गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा है इसके लिए बाराबंकी फूड बैंक के संयोजक रत्नेश कुमार धन्यवाद के पात्र हैं। तहसीलदार ने कहा कि अन्न दान करने से आत्मा को संतुष्टि मिलती है, हर व्यक्ति को चाहिए कि वह अपने आस पास ध्यान रखे कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये। खण्ड विकास अधिकारी आदित्य तिवारी ने बच्चों को राशन किट प्रदान किया और कहा कि हर सम्भव मदद बच्चों की जायेगी। राम सनेही घाट प्रेस क्लब के अध्यक्ष रामबाबू मिश्र ने बच्चों को मास्क वितरित किया और कोविड 19 से बचाव के बारे में जानकारी दी। सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने भी बच्चों का उत्साह वर्धन किया। प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह ने बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया। चाइल्ड लाइन के निदेशक व बाराबंकी फूड बैंक के संयोजक रत्नेश कुमार ने कोविड-19 से बचने के लिए दो गज देह दूरी बनाए रखने, अपने हाथों को साबुन से धोते रहने और अनावश्यक घर से बाहर न निकलने के लिए जागरूक किया। रत्नेश कुमार ने सभी से अपील किया कि जरूरतमंद की मदद के लिए यथा सामर्थ्य राशन दान करें। उल्लेखनीय है कि 28 अक्टूबर? 2017 को बाराबंकी में शुरू किये गये फूड बैंक के द्वारा 100 बेसहारा व जरूरतमंद बच्चों को भोजन की मदद के लिए प्रति बच्चा दो-दो किलो आटा, चावल, दाल, दलिया, व एक-एक किलो चीनी, नमक तेल व मसाला आदि राशन सामग्री समुदाय से दान में लेकर एकत्र करके बेसहारा व जरूरतमंद लोगों को निरन्तर वितरित किया जा रहा है। बुधवार को बनीकोडर ब्लॉक परिसर में 67 लाभार्थियों को तहसीलदार ने अपने कर कमलों से राशन वितरित किया। राशन एकत्र करने में मुख्य रूप से एहसास की महासचिव डॉ शचि सिंह, जेएल भास्कर, राजाराम आर्य, विनोद कुमारी कुरील आदि का सहयोग मिला। इस मौके पर चाइल्ड लाइन टीम लीडर अवधेश कुमार, सदस्य पंकज राना, राम कैलाश, अखिलेश कुमार, अंजली जायसवाल, वंदना देवी आदि लोगो द्वारा मुख्य रूप से लाभार्थियों के घर राशन पहुंचाया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *