30 April, 2024 (Tuesday)

हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने साथ फाइल का पुलिंदा लेकर भोजशाला पहुंची

 धार। Madhya Pradesh धार जिले के भोजशाला में ASI सर्वे का आज 14वां दिन है। गुरुवार की सुबह ASI की टीम सुबह 8 बजे भोजशाला पहुंची। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के सदस्य आज आधुनिक साजो सामान के साथ भोजशाला में सर्वे के लिए प्रवेश किया है। वहीं भोजशाला परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है।

हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजना अग्निहोत्री अपने साथ फाइल का पुलिंदा लेकर भोजशाला पहुंची। हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर को लेकर एएसआई के अधिकारियों के साथ अभी तक के किए गए कार्यों की चर्चा करने मीटिंग के लिए पहुंची है। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाहर जो भ्रम फैल रहा है उसको दूर करना जरुरी है। अभी तक के किए गए 13 दिन में कौन जीपीएस, जीआरएस वैज्ञानिक तकनीक का उपयोग किया गया है यह अधिकारियों के साथ मिलकर चर्चा करूंगी। इस दौरान रंजना के साथ आशीष गोयल, गोपाल शर्मा मौजूद रहे।

आपको बता दें कि हिन्दू फ्रंट फॉर जस्टिस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और लखनऊ की एडवोकेट रंजना अग्निहोत्री तीन दिवसीय मध्य प्रदेश के धार जिले के प्रवास पर हैं। भोजशाला प्रकरण में उच्च न्यायालय इंदौर खंडपीठ में याचिका क्रमांक 10497 को रंजना अग्निहोत्री, आशीष जनक, आशीष गोयल, सुनील सारस्वत और मोहित गर्ग ने ही दाखिल की थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *