सेमीफाइनल मुकाबले में अलीगढ़ ने दिबियापुर को, मथुरा ने उरई को हराकर फाइनल में बनाई जगह
दिबियापुर(औरैया) । दादा भाई स्मृति टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमी फाइनल मैच शनिवार को दिबियापुर मंडी समिति मैदान पर सिटी होक्स एकेडमी दिबियापुर और सिटी होक्स स्पोर्ट्स क्लब अलीगढ़ के बीच खेला गया। सिटी होक्स स्पोर्ट्स क्लब अलीगढ़ ने 5 विकेट से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे मुकाबले में मथुरा की टीम ने पूरे की टीम को पराजित कर फाइनल में अपनी जगह बनाई।
मैच का उद्घाटन समाज सेवी राघव मिश्र ने दादा भाई के चित्र पर माल्यार्पण कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। पहले मैच में टॉस जीत कर पहले बॉल बाज़ी करते हुए सिटी होक्स एकेडमी दिबियापुर ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। जिसमें आशीष तिवारी ने सर्वाधिक 51 रन, राज सिंह ने 40 रन नाबाद और मोहन चौहान ने 30 रन बनाए। सिटी होक्स स्पोर्ट्स क्लब अलीगढ़ के विक्रांत प्रताप सिंह ने 2 विकेट लिए।
जवाब में सिटी होक्स स्पोर्ट्स क्लब अलीगढ़ की टीम ने 15.5 ओवरों में ही 5 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाकर मैच जीत लिया। दीपक चौधरी ने टीम के लिए शानदार शुरूआत करी और 6 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 29 गेंदों में 65 रन बनाए, माज अली ने भी अर्धशतकीय पारी खेली और 50 रन का योगदान दिया। सिटी होक्स एकेडमी दिबियापुर के युवा गेंद बाज़ अंश व सुनील पाल ने 2-2 विकेट लिए। दीपक चौधरी को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
दूसरा सेमी फाइनल मैच बीएसएस एकेडमी उरई व अमरनाथ क्रिकेट एकेडमी मथुरा के बीच हुआ। मथुरा ने 40 रन से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया।
मैच का उद्घाटन स्व दादा भाई के अनुज विकास चन्द्र दूबे ने दादा भाई के चित्र पर माल्यार्पण कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। टॉस हार कर पहले बॉल बाज़ी को बाध्य मथुरा ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए जिसमें विवेक ने सर्वाधिक 52 रन, रितेश शर्मा ने 25 रन और लव चौधरी ने 24 रन बनाए। बीएसएस एकेडमी उरई के हरीश कुमार और यशवर्धन सिंह ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में उतरी उरई की टीम 16.3 ओवरों में 122 के स्कोर पर सिमट गई। उत्तम कुमार ने सर्वाधिक 45 रन, यशवर्धन सिंह 26 और अभिषेक ने 17 रन जोड़े। मथुरा के लव चौधरी, विवेक व विमल ने 3-3 विकेट लिए। दोनों मैचों में शरीक उस्मानी और प्रिंस कुमार अंपायर रहे। मैच का आंखों देखा हाल प्रेम कुमार ने बताया।