05 December, 2024 (Thursday)

आग से जलकर गृहस्थी हुई ख़ाक 

  दिबियापुर(औरैया)। शनिवार को थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा रामगढ़ में  अज्ञात कारणों से छप्पर में लगी आग सेएक गरीब का आशियाना पूरी तरह से  जल गया। । कस्बा रामगढ़ स्थित दिलीप कुमार पुत्र मंगली प्रसाद  के घर में अचानक छप्पर में आग लग गई। जिसके कारण खाने का गल्ला , दुकान का सामान , एक साइकिल व कपड़े आदि जल गए। दिलीप बहुत ही गरीब व्यक्ति है जो अपना जीवन यापन करने के लिए रेडी द्वारा फल बेचने का धंधा करता है और जब उसे आग का  पता चला तो आनन-फानन घर पहुंचा तो देखा आग की लपटो ने घर को जकड़ लिया था और तभी ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया गया आग की चपेट में आने से  2 भैंस भी झुलस गई  जिससे कि इस महंगाई के दौर में गरीब का भरण पोषण करना भी चिंता का विषय बन गया है। समाचार लिखे जाने तक घटना स्थल पर कोई भी राजस्व विभाग का कर्मचारी व अधिकारी नही पहुंचा।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *