05 December, 2024 (Thursday)

संजीव कपूर बने इटवा के जिला अध्यक्ष

सहारनपुर :इंडस्ट्रीज एंड ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन (इटावा) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रिंस कंसल द्वारा सहारनपुर के युवा उद्यमी एवं व्हाइट गोल्ड केमिकल प्राइवेट लिमिटेड के स्वामी संजीव कपूर को सहारनपुर चैप्टर का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। उनसे यह आशा व्यक्त की गई कि वह सहारनपुर जनपद में जिला और ब्लॉक स्तर पर उद्यमियों एवं ट्रेडर्स के कल्याण एवं उत्पीड़न के विरुद्ध कार्यकारिणी का गठन करेंगे। जिला अध्यक्ष बनने के बाद संजीव कपूर ने कहा इटवा संपूर्ण भारतवर्ष के औद्योगिक एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों का राष्ट्रीय संगठन है जो लघु सूक्ष्म उद्यमियों के अलावा व्यापारियों के हितों की रक्षा करने में सदा अग्रणी रहता है इस अवसर पर इटवा के केंद्रीय अनुशासन समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव ठाकुर के अलावा इटवा के एससीएसटी विंग के स्टेट प्रेसिडेंट मोहन वेदी राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रदीप नेहरा ,केशव कपूर, भरत अरोडा गुलशन अनेजा, अशोकानंद के अलावा भारी संख्या में व्यापारी एवं उद्यमी मौजूद रहे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *