व्यापारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिन पर पदाधिकारियों ने बांटी मिठाइयां
दिबियापुर(औरैया)। राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल को उनके जन्मदिन पर एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी पदाधिकारियों ने जहां उन्हें गुलदस्ता भेंट कर जन्मदिन की ढेरों बधाइयां दी व उनके दीर्घायु की कामना की। वही देश भर से उनके जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने ढेरों शुभकामना संदेश एवं बधाइयां प्रेषित की । इस बीच उन्होंने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि वह समाज व संगठन के लिए कार्य करें ।आने वाले समय में पार्टी जनता के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म बनने जा रही है। लोगों को राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी की रीतिया और नीतियां बहुत पसंद आ रही हैं। भारी संख्या में लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं ।बधाई देने वालों में राष्ट्रीय युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मनोज पोरवाल व प्रदेश उपाध्यक्ष अजय गुप्ता उर्फ लकी सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।