नवरात्रि के पहले दिन ही लगी दुर्गा मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़।
औरैया। नवरात्र के शुरू होते ही नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई नगर के फूलमती मंदिर, काली देवी मंदिर आर्य नगर, गमा देवी मंदिर, महाकाली मंदिर जेसीज चौराहा, बीहड़ में स्थित मां मंगला काली मंदिर, शीतला माता मंदिर आदि देवी मंदिरों में सुबह से ही देवी भक्तों का तांता लगा रहा। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मंदिरों में गाइडलाइन का भी पालन कराया गया। इस अवसर पर प्रशासन भी चौकन्ना दिखाई दिया। देवी मंदिरों पर महिला पुलिस कर्मियों की डयूटी लगाई गई।
नवरात्रि के पहले दिन ही नगर के काली देवी मंदिर,फूलमती मंदिर, मंगला काली मंदिर सहित तमाम देवी मंदिरों में सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, बच्चे एवं पुरुष दर्शन के लिए पहुंचे मंदिर प्रशासन द्वारा मंदिरों में दर्शन के लिए कोरोना महामारी के चलते तमाम तरह की व्यवस्थाएं की हैं। कुछ देवी मंदिर मैं बांस बल्लियों के द्वारा बैरिकेडिंग बनाकर के दर्शन की व्यवस्था की गई है उस बैरी केटिंग से होकर भक्तों को मंदिर के अंदर प्रवेश दिला कर देवी जी के दर्शन कराए जा रहे हैं मंदिर के अंदर किसी भी तरह के प्रसाद चढ़ाने व प्रसाद लेने की हनुमत नहीं है काली देवी के पुजारी राजेंद्र तिवारी ने बताया की देवी जी की आरती सुबह 6:00 बजे तथा शाम को 7:00 बजे नित्य प्रति दिन की जाएगी जिसमें मंदिर के अंदर ज्यादा लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके पूर्व चैत्र की नवरात्रि में लॉकडाउन के चलते मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए थे जिस वजह से चैत्र की नवरात्रि में लोगों को मंदिरों में जाकर दर्शन नहीं मिल पाए थे लेकिन इस शारदीय नवरात्रि में मंदिरों के कपाट खोल दिए गए हैं तथा भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार मंदिर के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए देवी जी के दर्शन कराए जा रहे हैं।