रात्रि जागरण का हुआ आयोजन, भक्तों ने लगाये जयकारे



बिंदकी/फतेहपुर । नगर में मां भगवती के दरबार में रात्रि जागरण का आयोजन हुआ जिसमें आए हुए कलाकारों ने विभिन्न प्रकार की झांकियों और नृत्य का मंचन कर भक्तों का मन मोहा लगे माता के जयकारे।
नगर के हजरतपुर ठठराही मोहल्ले 103वां शारदीय नवरात्र रात्रि जागरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें पुरानी बिंदकी की जय ज्वाला मां इंटरनेशनल झांकी ग्रुप ने सर्वप्रथम भगवान गणेश की आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके बाद कलाकारों ने राधा-कृष्ण मां भगवती काली जी के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की झांकियों का आयोजन किया और इस मौके पर भक्तों की भी भारी भीड़ मौजूद रही। कार्यक्रम में मधुराज विश्वकर्मा लक्ष्मीचंद, मोना ओमर, विभु शुक्ला, सौरभ बाजपेई, आशीष तिवारी, विष्णु द्विवेदी, राजेश द्विवेदी, मुन्ना द्विवेदी, अरुण द्विवेदी, विकास द्विवेदी शुभम विश्वकर्मा मिंटू कसेरा राजकुमार कसेरा अभिजीत का कसेरा के साथ-साथ तमाम लोग मौजूद रहे।