समाजसेवी ने सरिया विक्रेताओं से लाल कपडा बांधने की अपील



फतेहपुर। समाजसेवी यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में कई सामाजिक संगठनों के प्रमुख जिनमे गंगा समग्र के जिला संयोजक कुलदीप सिंह भदौरिया, सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के गुरमीत सिंह, भोजनजनसेवा समिति के कुमार शेखर, नारी स्मिता फाउंडेशन, कायस्थ मंच ट्रस्ट, डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन, माँ फाउंडेशन, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ, उड़ान फाउंडेशन, श्री बिहारी जी मोटेश्वर महादेव विकास समिति, अभिनव श्रीवास्तव, आचार्य रामनारायण जी पुनःसरिया विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों में जाकर उनसे निवेदन किया कि जब भी आप अपने प्रतिष्ठानों से सरिया या लौह सामग्री दूसरे स्थान में भेजे तो पीछे की ओर लाल कपड़ा अवश्य बांधे। आज पत्थरकटा के विक्रेताओं के यहाँ सरिया लदे वाहनों में लाल कपड़े डॉ अनुराग व उनके सहयोगियों के द्वारा बांधे गए। इसके बाद डॉ अनुराग व उनके सहयोगियों के द्वारा बिंदकी विधायक करण सिंह पटेल को इन नियमों के सख्त अनुपालन हेतु ज्ञापन भी दिया गया। जिस पर बिंदकी विधायक द्वारा आश्वासन दिया गया कि उनके माध्यम से भी शासन प्रशासन के साथ साथ सभी सरिया विक्रेताओं व निर्माताओं से अपील की जाएगी। डॉ अनुराग श्रीवास्तव व कुलदीप सिंह भदौरिया द्वारा सभी सरिया विक्रेताओं व सरिया निर्माताओं से अपील की गई कि मानवता के हितार्थ सहयोग अवश्य करें जिससे किसी का भी लाल दुर्घटनाग्रस्त न हो।