05 December, 2024 (Thursday)

मैडम नौकरी में अर्जी चलती है मर्जी नहीं

महराजगंज रायबरेली।लखनऊ से रोज अप डाउन करने वाली महराजगंज विकासखंड के सलेथू गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रध.ानाध्यापिका आए दिन स्कूल से गायब रहकर कौन सा संदेश समाज और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को देना चाहती हैं माना कि डिप्टी साहब के रहमों करम पर यह सुविधा मुहैया है लेकिन शिक्षक होने वाले आदर्श और समाज को आईना दिखाने वाले गुण पद्मा के महत्व को नहीं भूल जाना चाहिए अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत और सजग रहने की बात नहीं भूलनी चाहिए स्कूल से प्राया गायब रहने में स्थानीय समाज एवं अभिभावक हेतु प्रधानाध्यापक से जवाब मांग जा रहा है जब आज दिन बुधवार को सुबह 10ः45 बजे सलेथू प्राथमिक विद्यालय में सन्नाटा पसरा था मीडिया से जुड़े लोग स्कूल पहुंचे शिक्षामित्र चंद्रावती रसोईया मौजूद मिली विद्यालय की प्रधानाध्यापिका लखनऊ से स्कूल नहीं पहुंची थी शिक्षा मित्र ने बताया कि उनकी गाड़ी खराब हो गई है इसलिए देर हो रही है मीडिया से जुड़े लोगों ने जब प्रध.ानाध्यापिका श्रीमती ज्योति से दूरभाष पर बात की तो तब उन्होंने कहा कि मैं आज अवकाश पर हूं लेकिन स्कूल में पता करने पर पता चला कि उनकी छुट्टी का ना तो कोई प्रार्थना पत्र है और ना ही स्कूल के पत्रव्यवहार पंजिका में उनके स्कूल का कोई विवरण मिला यहां बताते चले की प्रधानाध्यापिका श्रीमती ज्योति सलेथू गांव में चर्चा है वह कभी कभार स्कूल जाती है बाकी स्कूल तो शिक्षामित्र चलाता है वह लखनऊ की चक चैबंद के बाहर नहीं निकल पाती इसके पीछे स्थानी खंड शिक्षा अधिकारी की कृपा मानी जा रही है यह भी पता चला है कि डिप्टी साहब की तबीयत इनके अलावा अन्य गुरुजनों पर कृपा की बारिश होती है जो महीने में अपना हिसाब किताब साफ रखते हैं उन्हें स्कूल आने की बराबर छूट मिलती रहती है इस समय स्थानीय साहब छुट्टी पर हैं तब उनके चाहने वालों पर संकट मंडरा रहा है इस मामले में प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी पदम शेखर मौर्या से इस बाबत बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसके पहले भी मुझे सलेथू स्कूल की शिकायत मिली है मैं प्रधानाध्यापक सलेथू को नोटिस भेज कर स्पष्टीकरण मांग लूंगा और विधिक कार्रवाई की जाएगी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *