05 December, 2024 (Thursday)

नसीराबाद!अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

नसीराबाद रायबरेली। नगर पंचायत नसीराबाद में सरकारी सुरक्षित बंजर भूमि पर हो रहे अवैध कब्जा एवं अतिक्रमण पर तहसील प्रशासन हुआ सख्त।जहां अधिशाषी अधिकारी, राजस्व टीम एवं पुलिस टीम की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया।बतातें चलें कि नगर पंचायत नसीराबाद के गाटा संख्या 2639 मि.जो कि राजस्व अभिलेखों में बतौर बंजर दर्ज है।जिसपर नगर पंचायत वार्ड नं एक के सहाबुद्दीन पुत्र बेचन एवं शमीउल्ला पुत्र बाबू द्वारा अनाधिकृत तरीके से अवैध अतिक्रमण कर कब्जा कर रखा है।जहां दोनों कब्जेदारों को नगर पंचायत व तहसील प्रशासन द्वारा कई बार नोटिस व मौखिक रूप से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया।जहां उक्त कब्जेदार हर आदेश को अनसुना करते रहे।नतीजन तहसील प्रशासन हुआ सख्त।और बुधवार को दोपहर बाद मौके पर पहुंची उपजिलाधिकारी सलोन अंशिका दीक्षित,तहसीलदार रामकुमार शुक्ल,अधिशाषी अधिकारी संदीप कुमार सरोज, राजस्व टीम एवं पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवा दिया।वहीं तहसील प्रशासन की इस कार्यवाही से अवैध कब्जा धारकों में हड़कंप मच गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *