पीएम स्वरोजगार निधि योजना के अंतर्गत ऋण वितरण का हुआ आयोजन
नसीराबाद रायबरेली। नगर पंचायत नसीराबाद सभागार में पीएम स्व निधि योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को ऋण वितरण प्रमाण पत्र अधिशासी अधिकारी श्री संदीप कुमार सरोज अध्यक्ष प्रति.निधि मोहम्मद हारून पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक व ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के शाखा प्रबंधक की उपस्थिति में दिया गया। ऋण पाने वालों में 209 रोड पटरी पर सब्जी,फल , रेहड़ी लगाने वाले दुकानदार शामिल थे।मंगलवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे नगर पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कस्बे के फुटपाथ दुकानदार ,फल, रेहड़ी लगाने वाले दुकानदारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नगर पंचायत नसीराबाद के अधिशाषी अधिकारी संदीप कुमार द्वारा पीएम स्व निधि योजना के तहत 209 लाभार्थियों को दस-दस हजार रुपए का ऋण प्रमाण पत्र दिया गया।इस बावत ईओ संदीप कुमार सरोज ने बताया कि फुटकर दुकानदार को आत्म निर्भर बनाने को लेकर इस योजना की शुरूवात की गयी है।ताकि लोग रोजी रोजगार कर आत्मनिर्भर बन सकें।जिसके तहत 406 लोगो को आत्म निर्भर बन.ाने का लक्ष्य है। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि मोहम्मद हारुन, पंजाब नेशनल बैंक मैनेजर प्रवेश कुमार वर्मा, ओरिएंटल बैंक मैनेजर श्री प्रकाश वर्मा सभासद शिवकुमार ,सभासद विष्णु कुमार मौर्य ,सभासद मोहम्मद हसीब ,सभासद एहसानुल्लाह ,मोहम्मद मुबीन ,प्रेमलाल, चंदन कुमार ,अजय कुमार ,सत्येंद्र रविंद्र कुमार आदि मौजूद थे ।