05 December, 2024 (Thursday)

 किसानों से ज्यादा से ज्दाया नियामानुसार धान की करे खरीदरी: डीएम

रायबरेली।जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने विकास खण्ड सताव के मलिकमऊ चैबारा, सतावं, कोंसा आदि में बने धान क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मलिकमऊ चैबारा के उ0प्र0 राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम के धान केन्द्र पर व्यवस्थाओं को जायजा लिया। नमी मापक यंत्र, बोरे, इलेक्ट्रानिक्स काटां आदि व्यवस्थाए दुरूस्त न पाये जाने पर उपस्थित सहायक को कड़ी फटकार लगई तथा सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि धान क्रय केन्द्र पर व्यवस्थाओं को दुरूस्त करवाते हुए केन्द्र पर किसानों से नियामानुसार धान की खरीद की जाए। सतावं व कोंसा के धान क्रय केन्द्रों को निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित केन्द्र प्रभारी से रजिस्ट्रेशन फार्म को देखा तथा नमी मापक यंत्र, इलेक्ट्रानिक्स कांटा बोरे आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तथा समुचित व्यवस्थओं को दुरूस्त कराने के लिये निर्देश दिये तथा केन्द्रों पर इलेक्ट्रानिक्स कांटा को बढ़वाने के लिए के लिए भी कहा। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन द्वारा निर्धारित धान समर्थन मूल्य के अनुसार ही किसानों से ज्यादा से ज्यादा धान क्रय किया जाए एवं केन्द्रों पर समुचित व्यवस्थाए आदि दुरूस्त रखते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता न बरती जाए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *