एनटीपीसी ऊंचाहार में शुरू हुआ सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन
रायबरेली।एनटीपीसी ऊंचाहार में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया। कोविड-19 के मानकों को अपनाते हुए एनटीपीसी ऊंचाहार में इस कार्यक्रम का उद्घाटन संजय सिंह कार्यकारी निदेशक मानव संसाधन तथा भोलानाथ , मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी ऊंचाहार ने किया । एनटीपीसी ऊंचाहार ने सतर्कता के विषय आधारित “”सतर्क भारत समृद्ध भारत “ पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन बच्चों के बीच करने का भी कार्यक्रम रखा है ।
इस अवसर पर संजय सिंह ने कहा दृभ्रष्टाचार एक जटिल समस्या है। जिसके लिए बहुआयामी कार्यवायी जरुरी है ।इनमे से एक है प्रौद्योगिकी का प्रयोग, जिससे खुलापन और पारदर्शिता को बढावा देने में मदद मिल सकती है । आधुनिक प्रौद्योगिकी का प्रयोग , सेवा सुपुर्दगी प्रणालियों में हस्तक्षेप को ख़तम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है । यह नागरिकों और सरकारी विभागों का सामूहिक उत्तरदायित्व है की वे ,अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए , भ्रष्टाचार से मुकाबला करने में प्रौद्योगिकी पहलों को अपनाये ।इस अवसर पर भोलानाथ ने कहा -यह सार्वजनिक कार्यालयों में सरकारी कर्मचारियों से पारदर्शिता और कुशल प्रशासन अत्यंत आवश्यक है । इसके साथ ही उन्होंने कहा की – हमारे समाज से भ्रष्टाचार का उन्मूलन एक कानूनी दायित्व है, बल्कि हर भारतीय का एक नैतिक कर्तव्य भी है । सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिनमे ऑनलाइन व्याख्यान, ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं और भ्रष्टाचार पर जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए भ्रष्टाचार विरोधी उपायों तथा स्लोगन लेखन आदि प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया जाएगा ।
इस कार्यक्रम में असित दत्ता , अरिंदम बनेर्जी , केशव कुमार , एस के झा , दीपतेन्दु मण्डल , वंदना चतुर्वेदी , एन के पी रेड्डी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।