महिला पुलिस का सराहनीय कार्य
श्रावस्ती। थाना भिनगा अंतर्गत गश्त के दौरान सड़क के किनारे अकेली महिला को रोते हुए देखकर पीआरवी पर तैनात महिला कर्मियों ने पास जाकर रोने का कारण पूंछने पर महिला ने बताया कि ससुराल में झगड़ा होने के कारण वह अपने मायके पँजाब जाने के लिए घर से निकल आयी है, परंतु मायके जाने के लिए न ही रुपये थे और न ही कोई साधन। पीआरवी पर तैनात महिला कर्मियों ने महिला को समझा बुझाकर 24 किलोमीटर दूर उसके ससुराल ग्राम गुलरा बनकटवा थाना सिरसिया ले जाकर सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया व साथ ही ससुराल वालों को दोबारा ऐसा न करने की हिदायत भी दी व कोई समस्या होने पर तुरंत 112 मिलाने के लिए बताया।