01 November, 2024 (Friday)

दिबियापुर में चल रहे नौ दिनी क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन अलीगढ़ व उरई के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

दिबियापुर(औरैया)। दिबियापुर के मंडी समिति ग्राउंड पर चल रहे दादा भाई आल इंडिया टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन के पहले मैच में इटावा ने उरई को 51 रनों से हराया। जबकि दूसरे मुकाबले में उरई की टीम ने औरैया की टीम को शिकस्त दी।
 टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए इटावा की टीम ने सलामी बल्लेबाज अनिरुद्ध के 81 रनों की बदौलत 161 रन बनाए। जवाब में उरई की टीम 110 रन ही बना पाई और 51 रन से मैच गंवा बैठी।
सोमवार का दूसरा मैच बीएसएस उरई और औरैया के बीच हुआ।  पहले बैटिंग करते हुए औरैया ने 110 रन 6 विकेट पर बनाए। जवाब में उरई ने 6 ओवर शेष रहते हुए 5 विकेट से मैच जीत लिया। यश वर्धन ने 27 बाल पर 49 रन बनाए।  पहले मैच  में भारत गैस एजेंसी के प्रोपाइटर कृष्णा मिश्रा व दूसरे मैच के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत के पुत्र अधिवक्ता उमेश सिंह पुत्र लाखन सिंह राजपूत ने टॉस कराकर मुकाबला शुरू कराया। रजत गुप्ता ने यशवर्धन को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। अंपायर  प्रिंस चिकारा तथा शारिक उस्मानी रहे तथा स्कोरर युवराज तिवारी और कमेंटेटर प्रेम कुमार रहे।
अलीगढ़ ने उरई को दी करारी शिकस्त
इससे पहले रविवार को हुए मुकाबले में अलीगढ़ ने उरई की टीम को 142 रन से हरा दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए अलीगढ़ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 274 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। अलीगढ़ टीम के बल्लेबाज अंकुर चौधरी ने छह छक्का और 15 चौकों की मदद से अपनी टीम के लिए 112 रन का योगदान दिया। सोहन चौधरी ने 69 रन बनाए। जवाब में उतरी उरई की टीम 17.3 ओवरों में ही 132 रन बनाकर सिमट गई थी। इस मौके पर धीरू सिंह, शिवम शुक्ला,राजेश तिवारी ,दीपू यादव अर्पित चौहान, गौरव राजपूत,सुनील पाल आदि लोग उपस्थिति रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *