मंडलायुक्त और नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत तैयार स्मार्ट पार्किंग का किया निरीक्षण



कानपुर । मण्डलायुक्त व नगर आयुक्त द्वारा स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत तैयार स्मार्ट पार्किंग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि “स्मार्ट पार्किंग सॉल्यूशंस के उपयोग से परेशानी मुक्त और कुशल” पार्किंग स्थल प्रबंधन में मदद मिलेगी “मोबाइल ऐप” आधारित प्रणाली और “सभी मोड भुगतान” सुविधाओं वाली 43 साइटें लोगों के लिए इसका उपयोग करने के लिए “आसान और सुविधाजनक” होंगी। निरीक्षण के दौरान कानपुर स्मार्ट सिटी, टैक महिन्द्रा व नगर निगम कानपुर टीम मौजूद रही, वहीं राजेश पाण्डेय द्वारा स्मार्ट पार्किंग के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया गया।