मिशन शक्ति नारी सम्मान हर हालत में पूरा कराया जाएगा: एडीसीपी



कानपुर। मिशन शक्ति नारी सम्मान पर सिटी क्लब में संगोष्ठी का आयोजन हुआ।इस संगोष्ठी में मुख्य वक्ता एडीसीपी शिवाजी ने महिला सशक्तीकरण पर अपनी बातें कहीं।एडीसीपी शिवाजी ने संगोष्ठी को सम्बोंधित करते हुए कहा कि मिशन शक्ति नारी सम्मान हर हालत में पूरा कराया जाएगा, इस मिशन के तहत महिलाओं छात्राओं व युवतियों के सम्मान के लिए पुलिस अपना पूरा प्रयास करेगी। पुलिस ने यह व्यवस्था भी की है कि कोई भी महिला, युवती व छात्रा 112 पर अपना वह अपने किसी परिजन का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवा सकती है और किसी भी तरह की मुसीबत आने पर वह तत्काल नंबर डायल करेगी तो डायल 112 पर सूचना आने के साथ ही दूसरे नंबर पर भी उक्त सूचना प्रसारित हो जाएगी और पुलिस की गाड़ी पीड़ित की लोकेशन लेकर मौके पर पहुंचेगी तथा उसकी यथासंभव सहायता करेगी साथ ही सुरक्षा मुहैया कराएगी अगर रात में किसी संकट में फंसने पर महिला मदद मांगती है तो डायल 112 उक्त महिला की मदद करने के साथ ही उसे तत्काल उसके घर ससम्मान छोड़ेगी और सुरक्षा की व्यवस्था करेगी। मिशनशक्ति नारी सम्मान के तहत कार्यक्रम में शामिल हुई सभी महिलाओं ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की और धन्यवाद दिया।