पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 133 वीं जयंती में शिक्षक सम्मान समारोह



कानपुर । शहर कॉंग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी के नेतृत्व में पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 133 वीं जयंती के त्रिदिवसीय कार्यक्रम श्रंखला के अंतर्गत आज तृतीय दिवस कॉंग्रेस मुख्यालय तिलक हाल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 15 शिक्षक-शिक्षिकाओं को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। पूर्ण गरिमा एवं अत्यन्त सादगी से आयोजित इस समारोह के प्रारम्भ मे शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन को पुष्पांजिल अर्पित करते हुये कहा कि एक शिक्षक की भूमिका न केवल छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन की शैली व क्रमबद्धता तक ही सीमित नही होती है बल्कि भांवी पीढ़ी के सामाजिक जीवन के उतार चढाओं के साथ दृवंदात्मक संघर्ष से उबारकर प्रतिभा को निखारने का भी होता है इतना ही नही शिक्षक अपने दायित्वपूर्ण जीवन को अनेक दुश्वारियों एवं कठिनाइयो कोे सहते हुये भी भांवी पीढ़ी से वैज्ञानिक चिकित्सक शिक्षाविद् प्रशासनिक अधिकारी समाजसेवी विधिवेत्ता आदि के अतिरिक्त देश के कर्णधारो व राजनायिको का सृजन कर देश व समाज को सुद्रढ़ बनाने का भी गुरुतरु कार्य करता है यही कारण है कि पुरातन काल से शिक्षक को पूज्यनीय गुरु का दर्जा देकर उसकी महिमा मंडन कर उसे राष्ट्र समाज का श्रेष्ठतम व्यक्तित्व के साथ राष्ट्र का निर्माणकर्ता भी कहा जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि पूरा राष्ट्र डॉ राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मना कर राष्ट्र के प्रति उनकी सेवाओं के लिए अपनी कृतज्ञता प्रकट करता है। इस समारोह में गोल्ड मेडलिस्ट प्राध्यापक डा0 शफीउल्ला सिद्दीकी, सहायक प्राध्यापक ए0के0 पाण्डेय व डा0 सरफराज अहमद सहित शिक्षक सर्वश्री अखिलेश मिश्रा, कपिल भार्गव, जावेद अख्तर, शिव बालक सिंह, मो0 शोएब अंसारी, संगम साहू, सुरेश चन्द्र सक्सेना, जावेद नसीर सिद्दीकी, शिक्षिका श्रीमती बीना सिंह, श्रीमती सावित्री देवी शुक्ला, श्रीमती शशि कौशिक व श्रीमती मंजू तिवारी को प्रशस्ति पत्र देकर माला व शाल पहना कर उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक सोहिल अख्तर अंसारी, डा0 प्रभात बाजपेई, पूर्व विधायक भूधर नारायन मिश्र, मदन मोहन शुक्ल ने उपस्थित शिक्षको को देश व समाज का पुरोधा महानायक बताते हुये उनका स्वागत किया। समारोह मे सर्वश्री शंकर दत्त मिश्र, अतहर नईम, कमल शुक्ल बेबी, कमल जायसवाल, के0के0तिवारी आदि विशेष रुप से उपस्थित थे।