भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 61,267 नए COVID-19 केस, कोरोनावायरस से 884 की मौत
भारत में 6 अक्टूबर यानी मंगलवार को पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 61,267 नए मामले सामने आए हैं. वहीं एक दिन में कोरोनावायरस से 884 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामले 66,85,082 हो गए हैं.
नई दिल्ली: India Coronavirus Updates: भारत में 6 अक्टूबर यानी मंगलवार को पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 61,267 नए मामले (Covid-19 new cases) सामने आए हैं. ऐसा 25 अगस्त के बाद हुआ है, जब नए मामले इतने कम हैं. यानी 25 अगस्त के बाद से आज सबसे कम मामले दर्ज किए गए है. 25 अगस्त को भारत में 60,975 नए मामले सामने आए थे. एक दिन में कोरोनावायरस से 884 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामले 66,85,082 हो गए हैं.
इन बीते 24 घंंटों में 75,787 मरीज़ ठीक भी हुए हैं. अब तक देश में कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा 1,03,569 हो चुका है. पिछले कई दिनों से लगातार देश में ठीक होने वाली मरीजों की संख्या नए संक्रमण के मामलों से ज्यादा रह रही है. अब तक देश में कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 56,62,490 हो चुकी है.
देश में कोरोना का रिकवरी रेट 84.70% रहा है. देश में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मरीज़ 13.74% यानी 9,19,023 हैं, वहीं मृत्यु दर 1.54% चल रही है. फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 5.62% है. देश में पिछले 24 घंटों में 10,89,403 टेस्ट हुए हैं. अब तक देश में कुल 8,10,71,797 टेस्ट चुके हैं.
भारत में कोरोना के 8 करोड़ टेस्ट पूरे हो गए हैं और दरअसल, भारत ने पिछले 10 दिन में 1 करोड़ टेस्ट किए हैं. दुनिया में अमेरिका के बाद भारत दूसरा सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाला देश है. हालांकि, भारत की आबादी को देखते हुए प्रति दस लाख टेस्ट के हिसाब से टेस्ट की संख्या बहुत कम है.